जिंदर की जीत साबित करेगी कि स्मैकडाउन लैंड ऑफ ऑपर्चुनिटी है
Ad
शेन मैकमैन ब्रैंड स्प्लिट के दिनों से ही स्मैकडाउन को लैंड ऑफ अपॉरचुनिटी कह रहे हैं और अगर आप वाकई में देखें तो जिस तरह ब्रे को पुश मिला, मिज़ 2010 के बाद फिर ज़बरदस्त रूप से रेलेवेंट लगे या फिर ब्रीजांगो को जिस तरह से एक नई पहचान मिली, ये बात सच लगती है। इसपर एक पक्की मुहर तब लगेगी जब जिंदर बैकलैश पर अपना मैच जीत जाते है, और कई औऱ लोगों के लिए मार्ग प्रशश्त करते हैं। लेखक: ब्रैंडन कारनी, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor