WWE टीवी में जॉन सीना के रैसलिंग ना करने के पीछे 5 संभावित कारण 

We examine the puzzling scenario where John Cena works house shows but isn't appearing on WWE TV

#2 जॉन सीना रॉयल रम्बल से पहले अपने रिंग रस्ट पर काम कर सकते हैं

Wrestling at house shows is a highly effective way of working through the ring rust

जब कोई रैसलर ज्यादा समय तक रैसलिंग नहीं करता है तो कह रिंग रस्ट का शिकार बन जाता है। ऐसे में वो रैसलर आसान मूव्स को भी ठीक तरह से नहीं कर पाता है।

जॉन सीना ने सुपर शो डाउन में अपना आखिरी मुकाबला लड़ा था और इस मुकाबले में भी ज्यादा काम उनके टैग टीम पार्टनर बॉबी लैश्ले ने किया था जबकि जॉन सिर्फ आखिर में लड़ते हुए नजर आएं।

रॉयल रम्बल अगले साल होने वाला है और यह एक बड़ा इवेंट होगा। ऐसे में कम्पनी इस इवेंट में एक भी गलती नहीं करना चाहेगी। उम्मीद कर सकते हैं कि जॉन सीना इस इवेंट में लड़ते हुए नजर आएँगे और अगर ऐसा है तो उन्हें रिंग रस्ट को दूर करना होगा।

शायद इसलिए कंपनी इन्हें सिर्फ लाइव इवेंट्स में ही बुक कर रही है और कई मुकाबले लगातार लड़ने के बाद जॉन रिंग रस्ट से बच सकते हैं।

इसके बाद वह जब भी कंपनी के अंदर अपनी वापसी करेंगे तो हमें उनसे गलतियां होते हुए नहीं दिखेगी।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now