5 कारण जिससे ये पता चलता है कि जल्द ही रिटायर हो सकते हैं जॉन सीना

cena-hurts-ankle-1468778723-800

यहाँ पर हम ये बात नहीं कर रहे कि जॉन सीना रिटायर होने वाले हैं लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें होती हैं जिसके बारे में चर्चा करनी चाहिए। भले ही जॉन सीना हाल फ़िलहाल WWE से रिटायर के मूड में न हो लेकिन कई कारण है जो इस ओर इशारा करते हैं। जॉन सीना को WWE का चेहरा कहा जाता है, एक ऐसा चेहरा जिसकी वजह से ये जगह चल रही है। आप भले ही उन्हें पसंद करें या न करें, जॉन सीना किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। पिछले साल उनके द्वारा यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए किया गया ओपन चैलेंज काफी शानदार था और उस कारण कई सुपरस्टार मेन रोस्टर में सामने आये। 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना का करियर अभी तक WWE के लिए काफी शानदार रहा है। आइये नज़र डालते हैं उन कारणों पर जिससे पता चलता है कि जल्द ही रिटायर हो सकते हैं जॉन सीना: #5 उनका शरीर जॉन सीना ने काई बार चोटिल होने के बाद समय से पहले वापसी की है जो और लोग नहीं कर सकते हैं। डॉक्टर के द्वारा दिए गए समय से पहले आकर जॉन सीना ने अपने महत्त्व को WWE में कभी कम नहीं होने दिया। लेकिन सीना भी एक इंसान ही हैं। वो 39 साल के हैं जो कि एक प्रो-रेसलर के मुताबिक ज्यादा है और भले ही जॉन सीना ने कई बार अपने आप को 'सुपरमैन' साबित किया हो लेकिन हैं वो एक प्रो-रेसलर ही। #4 WWE के अलावा बाकी काम jc1-1468776235-800 WWE के अलावा भी जॉन सीना काफी जगह व्यस्त दिख रहे हैं। 2006 के बाद से उन्होंने 6 फिल्में की है। इसके अलावा वो कई टीवी शोज में भी दिखते रहते हैं। WWE के अलावा उनके पास और भी कॉन्ट्रैक्ट हैं और ऐसा लग रहा है कि वो रॉक के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। हालाँकि सीना ने कहा है कि वो कभी WWE नहीं छोड़ेंगे लेकिन बाकी जगह की व्यस्तताओं के कारण शायद वो WWE में कम दिखने लगें। #3 परिवार maxresdefault-1468778803-800 यहाँ परिवार का मतलब टोटल डीवास से है। हो सकता है जल्द ही जॉन सीना, निक्की बैला के साथ परिवार शुरू करें। हो सकता है वो अपने परिवार में इतना व्यस्त हो जायें कि WWE के लिए उनके पास समय न रहे। जिस तरह की उनकी लोकप्रियता है उस हिसाब से हो सकता है कि वो 2020 में रॉक के खिलाफ संभवतः राष्ट्रपति की दावेदारी में कैंपेन चलायें। #2 एकदम से गायब john-cena-13-1468784783-800 ऐसा भी हो सकता है कि जॉन सीना एकदम से WWE से गायब हो जाएँ। वो इवेंट्स में आना बंद कर दें, सोशल मीडिया से खुद को दूर कर लें, WWE और उनके परिवार की तरफ से कोई बयान न आये। हालाँकि ये पूरी तरह से काल्पनिक है लेकिन इतने सालो से कंपनी को चलाने वाले जॉन सीना आख़िरकार किसी कारण से नाराज़ हो जायें और WWE से नाता तोड़ लें। वैसे जिस जॉन सीना को हम जानते हैं, इसकी सम्भावना नहीं के बराबर है। #1 वो जिस ग्रह से आये हैं, उन्हें उनकी जरूरत है 13718134_10100136936123535_1918522109_o-1468781349-800 हाहाहाहाहाहाहाहा, क्या आप भी आश्चर्यचकित हैं? वैसे घबराइए मत, जॉन सीना हाल फ़िलहाल बिल्कुल रिटायर नहीं होने वाले हैं और ये लेख मात्र कुछ संभावनाओं को लेकर लिखा गया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications