5 कारण जिससे जॉन सीना एक अच्छे MMA फाइटर बन सकते थे

john-cena-interview-muscle-5-apr14_2

मेहनती

John-Cena-Workout-Pictures

अगर पिछले पन्द्रह सालों में अगर जॉन सीना ने कुछ साबित कर दिखाया है तो वह है उनकी मेहनत और उनकी लगन। कंपनी में कोई अन्य रैसलर जॉन सीना की बराबरी नहीं कर सकता, अगर बात मेहनत की करी जाए। अपने शुरूआती दिनों में जॉन सीना एक मात्र रैसलर थे जिन्होंने कंपनी की कमान संभाली थी और इज्जत के पात्र थे। उन्होंने अपने आगे आने वाले हर व्यक्ति का खुलकर सामना किया। यहां तक कि जब वे US चैंपियन बने थे तब उन्होंने उस चैंपियनशिप की इज्जत बढ़ाने के लिए भी खूब मेहनत की और अपनी जी जान लगाकर उन्होंने यह काम किया और सफल भी हुए। वे अपने कार्य को बहुत ही गंभीर रूप से करते हैं। इतने साल बीत जाने के बाद भी आज ये स्मैकडाउन में अक्सर अपनी उपस्तिथि दे देते हैं। किसी नई मूवी की शूटिंग के लिए निकलना हो या फिर किसी शो के लिए, वे WWE में आने से नहीं कतराते हैं। वे उतना ही मेहनत करते हैं जितनी आज MMA में होने के लिए जरुरी है। यहाँ पर कभी कोई दिन छुट्टी नहीं होती है। आप सदा ही अपने आप को इम्प्रूव करते रहते हो। इस जगत में हार्डवर्क ही सबकुछ है और सीना के रग रग में हार्डवर्क बसा हुआ है।