अगर ओवन्स और जैरिको के बीच भिड़ंत यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नहीं हुई तो ये भिड़ंत जैरिको के US ख़िताब के लिए हो सकती है। छोटे चैंपिनशिप के लिए उनकी भिड़ंत करवाना उनके प्रतिभा को बर्बाद करनेवाली बात है। इस ख़िताब के लिए सैमी जेन जैसे रैसलर सही होंगे। पिछले हफ्ते जेन, US टाइटल के लिए मुक़ाबला कर रहे थे और वहां पर उनकी जीत अच्छी बात होती। ओवन्स और जैरिको का बिल्ड अप यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ रैसलमेनिया के लिए सबसे अच्छा कदम होगा। अगर ऐसी कहानी आगे बढ़ी तो मेनिया पर किसी और को US ख़िताब के लिए किसी और रैसलर को मौका दिया जा सकता है। अगर ख़िताब जेन को ना देकर किसी और रैसलर को दिया जाए तो भी चलेगा। इससे किसी सुपरस्टार को फिलर मैच की जगह अच्छे मैच का हिस्सा होने का मौका मिलेगा। मिडकार्ड रैसलर्स के खातिर ओवन्स को अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप बचाना चाहिए ताकि मेनिया पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ओवन्स और जैरिको का सामना हो। आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल अच्छा मैच है, लेकिन फिर WWE मैचों की संख्या बढ़ा सकती है जिससे मैन कार्ड थोड़ा अच्छा दिखे।