WWE ने सुपरस्टार शेकअप के बाद से रोस्टर पर कई संभावानाओं और नई फिउड को जन्म दिया है। यह सारी संभावनाएं और फिउड चैंपियनशिप के लिए देखी जा सकती है। फिर चाहें वह जिंदर महल का रैंडी ऑर्टन के साथ WWE टाइटल के लिए मैच हो या फिर ब्रीज़ांगो का द उसोज़ को स्मैकडाउन लाइव टैग-टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती देना हो, दोनों ही ब्रांड पर संभावानाओं के अवसर आ गए हैं। यूएस टाइटल जीतने के बाद केविन ओवंस एक बार फिर यूएस टाइटल को बचाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि 21 मई 2017 को बैकलैश पर एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला तय है। क्या इस मुकाबले की यह वज़ह है कि हमें विश्वास है कि न्यू फेस ऑफ अमेरिका को कोई हरा नहीं सकता है? लेकिन देखा जाए तो एजे स्टाइल्स इस खिताब को जीतने के प्रबल दावेंदार है, लेकिन इसके अलावा कई ऐसे कारण जो यह कहते है कि केविन ओवंस को यूएस टाइटल का बचाव करना चाहिए। आइए जानते है ऐसी 5 कौन सी वज़ह है जिससे केविन ओवंस को एजे स्टाइल्स के खिलाफ यूएस टाइटल का सफलता पूर्वक बचाव करना चाहिए।
यूएस टाइटल की प्रतिष्ठा
यूएस टाइटल के बारे में एक बात जरुर याद रखनी चाहिए पहले यूएस टाइटल को इतनी तव्वजों नहीं दी जाती थी, लेकिन जब इसे जॉन सीना ने हासिल की और साप्ताहिक खुली चुनौतियों का बचाव करते हुए इसे महत्व दिया, तो इस चैंपियनशिप की वैल्यू बढ़ गई। यूएस टाइटल के क्रम को लगातार बनाए रखने के लिए केविन ओवंस की जीत जरुरी है और केविन ओवंस के इतने कम समय में टाइटल गंवाने से किसी को कोई खास फायदा नहीं मिलेगा। अगर केविन इतने कम समय में टाइटल हार गए तो इससे टाइटल की प्रतिष्ठा पर असर जरुर पड़ेगा।
यूएस टाइटल से बड़े हैं एजे स्टाइल्स
हमारा ऐसा मानना है कि किसी और रैसलर के लिए ऐसा स्टेटमेंट सहीं नही होता है लेकिन एजे के लिए यह फिट बैठता है। WWE चैंपियनशिप से लेकर रॉयल रंबल तक वह फिउड के लिए अवसर पर ध्यान लगा रहे थे, लेकिन तब वह नहीं आए और वह यूएस टाइटल के लिए ऐसा लगता है जैसे यह एजे के लिए सांत्वना पुरस्कार की तरह है। यह मैच सिर्फ केवल समय के लिए है, लेकिन स्टाइल्स के लिए इससे बड़ा अवसर हो सकता था। एजे यूएस टाइटल के लिए बिल्कुल सही है, लेकिन बाकी प्रतिभागी को देखते हुए वह इससे बड़े टाइटल के लिए हकदार थे। हमें लगता है एजे के लिए यूएस टाइटल काफी नहीं होगा।
एजे स्टाइल्स के लिए एक और WWE टाइटल सफर
एजे स्टाइल्स की स्टोरीलाइन को देखते हुए उनके लिए WWE टाइटल ज्यादा सूट करता है, और एजे स्टाइल्स के शानदार मेन इवेंट में परफॉर्मेस को देखते हुए वह WWE चैंपियनशिप के हकदार है। एजे स्टाइल्स के लिए दूसरा WWE टाइटल उनके भविष्य के लिए बेहतर साबित हो सकता है। हालांकि अभी उनके अनुबंध की मेन बातें समाने नहीं आई हैं और इसको देखते हुए यह देखना होगा क्या उनके लिए दूसरे WWE टाइटल के लिए कोई प्लान है। इसकी बहुत संभावना है कि वह टाइटल के साथ नज़र आ सकते हैं और असली चैलेंजर्स जैसे ऑर्टन, कॉर्बिन या नाकामुरा से बेल्ट के लिए मुकाबला कर सकते हैं। ओवंस जीत के साथ प्रशंसकों की धारणा को बदल देंगे ओवंस जब यूनिवर्सल चैंपियन थे, तब कई सारे फैंस ने उनके चैंपियन होने पर सवाल उठाए थे। इसमें कोई शक नहीं है कि ओवंस प्रेजफाइटर हैं। समय के साथ कई मौकों पर उन्होंने क्रिस जैरिको को मात दी है, हो सकता है यूएस चैंपियनशिप के रुप में उनका सफर अलगा हो। बैकलैश पर केविन ओवंस यूएस टाइटल जीतते है तो वह निश्चित रुप से फैंस की धारणा बदल सकते हैं। इस समय केविन ओवंस न्यू फेस ऑफ अमेरिका बन चुके हैं और फैंस के लिए वह इतने महत्वपूर्ण है कि वह चाहें चीटिंग करें या फिर नियमों को तोड़े फैंस उनका बचाव करेंगें। एक और लंबे समय का प्रतिद्वंद्वी ओवंस से प्रतिशोध के रूप में टाइटल लेने के लिए हो सकता है क्या आपने कभी ऐसा मैच देखा है जिसमें अचानक परफार्मेंस एक मैजिक क्रिएट कर दे ? बैकलैश पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल जीतने के बाद उनका स्मैकडाउन रोस्टर पर रेस्ट नहीं होगा, बल्कि इसके बाद ओवंस और सैमी जेन के बीच एक नई फिउड की शुरुआत हो सकता है। लेखक: मार्क मैडिसन, अनुवादक: अंकित कुमार