5 कारण जो साबित करते हैं कि कर्ट एंगल को रैसलमेनिया 34 में नहीं लड़ना चाहिए

जब से कर्ट एंगल ने WWE में वापसी की है तबसे वो एक जनरल मैनेजर के तौर पर अपनी सेवाओं का निर्वहन बहुत ही अच्छी तरह से कर रहे हैं। उन्होंने TLC पर रिंग में भी एंट्री की, जब रोमन रेंस एकाएक बीमार पड़ गए, और लोगों ने उनकी वापसी को बहुत ही हाथों हाथ लिया। इसी क्रम में उन्होंने इस हफ्ते हुए सर्वाइवर सीरीज में भी हिस्सा लिया और एक अच्छा मैच भी हुआ, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वो अब अगले साल रैसेलमेनिया पर भी लड़ना चाह रहे हैं। अब हम आपको बताते हैं वो 5 कारण जिनके आधार पर उन्हें रैसेलमेनिया में नहीं लड़ना चाहिए। #5 चोटिल होना cbb1b-1511191078-500 48 वर्षीय कर्ट ने अपने 20 साल के रैसलिंग करियर में बहुत सारे जोखिम उठाए हैं जिनकी वजह से उन्हें कभी सर, कभी गर्दन पर बहुत गम्भीर चोटें आई हैं, लेकिन इन सबके बावजूद वो एक अच्छे रूप में हैं। इस बीच हम ये ज़रूर कहेंगे कि अगर कर्ट को किसी प्रकार भी ऐसा लगता है कि वो दोबारा चोटिल हो सकते हैं और वो गम्भीर हो सकती है तो कर्ट को अपनी मौजूदा नौकरी और रोल में ही रहना चाहिए। #4 उनकी मौजूदा शारीरिक स्थिति cffc6-1511191311-500 TLC के समय जब ये खबर आई थी कि वो रोमन रेंस की जगह शील्ड का हिस्सा बनेंगे तो लोग काफी उत्साहित थे, लेकिन हमें वो कर्ट देखने को नहीं मिले जिसके बारे में हम सब जानते थे। अगर एक आध कुर्सी के वार को हटा दिया जाए तो कुछ खास नहीं हुआ। यही चीज़ हमें सर्वाइवर सीरीज पर भी देखने को मिली जब वो टीम रॉ के कप्तान थे और उनके द्वारा महज़ कुछ एंगल-स्लैम और एंकल लॉक को छोड़कर कुछ खास नहीं देखने को मिला। जितना ज्यादा हम उन्हें देख रहे हैं उतना ही हमारा विश्वास पुख्ता हो रहा है कि अब उनमें वो बात नहीं रही। अच्छा होगा अगर हमें उनकी यादों के साथ ही रहने दिया जाए। #3 रिंग रस्ट b866e-1511191508-500 अब अगर आप ऊपर तस्वीर देखेंगे तो ये पाएंगे कि इस तरह की पैडग्री कई करियर खत्म कर सकती है। एक तरफ तो ये भी लगता है कि WWE शायद उन्हें शोज़ ऑफ शोज़ के लिए रोक रही है लेकिन वहीं उनके द्वारा की गई मूव्ज जैसे कि एंगल स्लैम, जिनमें एक घातक प्रभाव होता था, अब वो कमज़ोर पड़ गई है और ना ही वो सही से की ही जा रही हैं। ये इस बात का प्रमाण है कि अब वो इस योग्य नहीं रह गए हैं। #2 फैमिली 20140-1511191913-500 एक तरफ जहां उनका परिवार उनके साथ हर मुश्किल में खड़ा रहा है तो वहीं वो पेनकिलर्स के समय अपनी पत्नी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए काफी आभारी हैं। एक हालिया दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी सबसे छोटी बेटी उन्हें सबसे बड़े स्टेज पर लड़ते हुए देखना चाहती है। हमें ऐसा लगता है कि उनका परिवार ये चाहेगा कि अगर ऐसा होता है तो वो सुरक्षित और सम्मान के साथ घर वापस आ जाए। #1 लेगेसी 3d4aa-1511192193-500 कर्ट एंगल एक रैसलर के तौर पर काफी माने जाते हैं, और वो पहले ही WWE और TNA के हॉल ऑफ फेम का हिस्सा हैं। अब अगर एक लेगेसी को बनाने में एक वक्त लगता है तो उससे भी कम वक्त लगता है उसे समाप्त करने में। कर्ट एंगल के लेजेंडरी करियर को अब और रैसलमेनिया मोमेंट्स की ज़रूरत नहीं है, और वो ये काम अब नई पीढ़ी पर छोड़कर अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं। लेखक: जेम्स सुलिवन, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications