Ad
TLC के समय जब ये खबर आई थी कि वो रोमन रेंस की जगह शील्ड का हिस्सा बनेंगे तो लोग काफी उत्साहित थे, लेकिन हमें वो कर्ट देखने को नहीं मिले जिसके बारे में हम सब जानते थे। अगर एक आध कुर्सी के वार को हटा दिया जाए तो कुछ खास नहीं हुआ। यही चीज़ हमें सर्वाइवर सीरीज पर भी देखने को मिली जब वो टीम रॉ के कप्तान थे और उनके द्वारा महज़ कुछ एंगल-स्लैम और एंकल लॉक को छोड़कर कुछ खास नहीं देखने को मिला। जितना ज्यादा हम उन्हें देख रहे हैं उतना ही हमारा विश्वास पुख्ता हो रहा है कि अब उनमें वो बात नहीं रही। अच्छा होगा अगर हमें उनकी यादों के साथ ही रहने दिया जाए।
Edited by Staff Editor