Ad
आज नहीं तो कल यह बात तो तय है कि मिक फोली और स्टेफनी मैकमैहन लंबे के समय के लिए एक राह पर नहीं चल सकते और आने वाले टाइम में इस जोड़ी में लड़ाई होने की पूरी संभावना है। इन दोनों की जोड़ी अभी के लिए अच्छी जा रही है, लेकिन यह लंबी नहीं चल सकती। हम सब इस बात का इंतज़ार कर रहे है कि ट्रिपल एच या फिर विंस मैकमैहन टीवी पर वापस आए और फोली को बाहर का रास्ता दिखाए, अब तक ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन यह WWE है। 2016 खत्म होने से पहले हमें एक नया जनरल मैनेजर देखने को मिल सकता हैं।
Edited by Staff Editor