साशा बैंक के स्टेटस में गिरावट
WWE में जब आपके ज्यादा अनुभव नही होता है तो जाहिर सी बात है आप के अंदर आत्मविश्वास की कमी आती है। वर्तमान समय में साशा बैंक टीवी पर जिस तरह से दिख रही हैं, वह उस तरह से बिल्कुल भी नही लग रही है जैसे वह मेन रोस्टर की स्टार है। साशा बैंक के नाया जैक्स के साथ होने वाले मैच में उन्हें रोस्टर में और नीचे गिराने के लिए नाया को यह मैच जीतना होगा। इस मैच में साशा को हराने के साथ वह उन्हें विमेंस डिवीजन में सबसे कमजोर बना देंगी।
Edited by Staff Editor