5 कारण जिनकी वजह से डीन एम्ब्रोज़ और रैने यंग को टीवी पर साथ आना चाहिए

2-1494913518-800

रैने यंग और डीन एम्ब्रोज़ ने अपने रिश्ते को हमेशा सबसे छुपा कर रखा क्योंकि वो नही चाहते थे कि इसका पता किसी को चले, लेकिन WWE के शो टोटल डीवाज़ में उनके इस रिश्ते का खुलासा हो गया और तबसे ये कयास लग रहे थे कि शायद उन्हें कभी एक साथ एक शो पर लाया जा सकता हैं। अब तक तो ये सिर्फ कल्पना ही रही है,लेकिन WWE में सब कुछ एकाएक हो जाता है, इसलिए किसी भी सम्भावना से इनकार नही किया जा सकता। कम्पनी की सबसे ज़बरदस्त बैकस्टेज वर्कर या यूूं कहे कि कमेंट्री टीम की सबसे बेहतरीन एम्पलॉई अब स्मैकडाउन का हिस्सा है, तो वहीं डीन रॉ पर अपने जलवे बिखेर रहे है। कम्पनी मिज़ और मरीस कि तरह इन्हें भी पेअर अप कर सकती है, और जैसा फायदा उन्हें हुआ है, वैसा ही इन्हें भी हो सकता है। एक दौर आया था जब ये दोनों स्मैकडाउन पर थे, और मिज़ के एक गलत बयान की वजह से रैने ने उन्हें थप्पड़ भी मारा था। उस वक्त वो सैगमेंट चर्चाओं में रहा था, पर उसे कुछ वक्त बाद रोक दिया गया। आइए आपको बताते हैं वो 5 कारण जो इस संभावना को सच बना सकते है।

Ad

डीन को इसकी ज़रूरत है

डीन के किरदार में एक जबरदस्त बेबीफेस फीचर है जो उन्हें फैन फ़ेवरेट बनाता है। इस वक्त वो उसकी वजह से ही अपने फ़्यूड को आगे बढ़ा रहे हैं। मिज़ जहां एक जबरदस्त हील प्ले कर रहे है, वहीं डीन उनके सामने कुछ कमजोर साबित हो रहे है। जब स्मैकडाउन पर रैने वाला एंगल चला था तो उसको लोगों ने काफी पसंद किया था क्योंकि उसके दौरान डीन के अंदर एक अलग ऊर्जा, एक अलग लुक दिखता था, जो कि अब नदारद है। बदलते समय के साथ अगर उनके किरदार को पुश देना है और इस स्टोरीलाइन में और जान फूंकनी है तो रैने का रॉ पर होना अच्छा रहेगा। इस वक़्त मिज़ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए लड़ रहे है और एक ग्रैंड एंट्री, कहानी में नया ट्विस्ट ले आएगी।

वास्तविकता की छाप

3-1494913539-800

इन दोनों के बीच प्यार एक लंबे अरसे से है। ये बात है उन दिनों कि जब ये टीवी पर भी नही आते थे। असल बात ये है कि उनका ये असली औऱ काफी पहले का प्यार ही उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ। वो खुद एक ऐसा कपल है जिसमें ज़बरदस्त स्क्रीन पावर है। अगर आपको याद हो तो रैसलमेनिया 33 तक इनकी और मिज़-मरीस की स्टोरीलाइन ने बडा धमाल मचाया था। पार्ट-2 मुमकिन है क्या ?

स्टोरीलाइन की सम्भावनाएं बढ़ जाती हैं

4-1494913565-800

स्टोरीलाइन अमूमन मौसमों के बदलने के साथ ही बदल जाती है। वैसे भी एक कहानी को लंबा खींचना बिल्कुल वैसे ही है जैसे एक यूज़्ड च्युइंगम को खींचना। दोनों में कोई मज़ा नही है, लेकिन अगर इस कहानी में एक लड़़की जुड़ जाए तो? ऐसा करने से स्टोरी में पॉसिबिलिटी बन जाती है। मान लीजिए कि अगर कोई रैने को परेशान करे तो डीन उसकी खटिया खड़ी कर सकते है। इसके साथ ही कई और एंगल्स की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे कयास लग रहे है कि लोग एक बार और डीन और ब्रे के बीच मैच देखना चाह रहे हैं। इसको थोड़ी और पुश मिल सकती है अगर ब्रे कहीं रैने को अगवा कर लें, जिससे इसका मज़ा बढ़ जाएगा। आप क्या सोचते है ?

रैने में अद्भुत करिज़्मा है

5-1494913620-800

रैने जितनी खूबसूरत, चबी और खुशमिज़ाज़ है उतना तो रोस्टर में शायद ही कोई होगा। वो एक जबरदस्त करिज़्मा की धनी है। ज़ाहिर सी बात है कि वो रिंग में तो परफॉर्म नही करेंगी, लेकिन वो जिस भी किरदार में ढलती है, बहुत ही अच्छा परफॉर्म करती है। वो जैसा कहते है ना, ए विमेन विद मल्टीप्ल ट्रेटस।

इंटरचेंजबल

6-1494913643-800

अब एक बार को मान लीजिए कि WWE ने इन दोनों को कुछ वक्त बाद अलग करने की सोची, तो ये कोई गलत परिणाम नही लाएगा, और ना ही दोनों के करियर पर कोई प्रभाव पड़ेगा। रैने वापस से प्रेजेंटर बन सकती है, और डीन अपनी राह पर दोबारा चल सकते है। तो हुआ ना ये एक जबरदस्त फैसला? लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications