इन दोनों के बीच प्यार एक लंबे अरसे से है। ये बात है उन दिनों कि जब ये टीवी पर भी नही आते थे। असल बात ये है कि उनका ये असली औऱ काफी पहले का प्यार ही उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ। वो खुद एक ऐसा कपल है जिसमें ज़बरदस्त स्क्रीन पावर है। अगर आपको याद हो तो रैसलमेनिया 33 तक इनकी और मिज़-मरीस की स्टोरीलाइन ने बडा धमाल मचाया था। पार्ट-2 मुमकिन है क्या ?
Edited by Staff Editor