रैने में अद्भुत करिज़्मा है
रैने जितनी खूबसूरत, चबी और खुशमिज़ाज़ है उतना तो रोस्टर में शायद ही कोई होगा। वो एक जबरदस्त करिज़्मा की धनी है। ज़ाहिर सी बात है कि वो रिंग में तो परफॉर्म नही करेंगी, लेकिन वो जिस भी किरदार में ढलती है, बहुत ही अच्छा परफॉर्म करती है। वो जैसा कहते है ना, ए विमेन विद मल्टीप्ल ट्रेटस।
Edited by Staff Editor