4- WrestleMania 37 में रिया रिप्ली को नया चैंपियन बनाकर WWE ने उन्हें बड़ा स्टार बनाने का फैसला कर लिया है?
यह कहना गलत नहीं होगा कि बैकी लिंच के ब्रेक लेने की वजह से WWE मेन रोस्टर को बड़े विमेंस स्टार की कमी खली है। यही वजह है कि बड़े विमेंस स्टार की अनुपस्थिति में असुका का Raw विमेंस चैंपियन के रूप में रन काफी साधारण साबित हुआ था।
इस वक्त WWE को बड़े विमेंस स्टार की जरूरत है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने रिया रिप्ली को अगला स्टार बनाने का फैसला कर लिया है। शायद यही कारण है कि रिया रिप्ली WrestleMania 37 में असुका को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रहीं।
3- WrestleMania 37 में Raw विमेंस चैंपियनशिप जीतने वाली रिया रिप्ली का हील चैंपियन के रूप में बड़े बेबीफेस स्टार्स से फ्यूड कराने के लिए
रिया रिप्ली ने पिछले हफ्ते Raw में असुका को धोखा दे देकर हील टर्न ले लिया था। अब जबकि, रिया WrestleMania 37 में असुका को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रहीं हैं, वह एक हील चैंपियन के रूप में Raw के बड़े बेबीफेस स्टार्स से फ्यूड कर सकती हैं।
संभावना यह भी है कि बैकी लिंच वापसी करते हुए रिया रिप्ली के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकती हैं। आपको याद दिला दें, प्रेगनेंसी की वजह से बैकी को मजबूरन अपना Raw विमेंस टाइटल छोड़ना पड़ा था। यही नहीं, अगर रोंडा राउजी WWE में वापसी करती हैं तो उनके खिलाफ भी रिया का मैच देखने को मिल सकता है।