WWE Royal Rumble: 5 कारणों से Roman Reigns ने Kevin Owens को हराया और Sami Zayn से उन्हें धोखा मिला

roman reigns win royal rumble 2023
रॉयल रंबल में रोमन रेंस की जीत के कारण

Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, लेकिन मेन इवेंट सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना, जहां रोमन रेंस (Roman Reigns) को केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना था।

मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में ट्राइबल चीफ ने अपने टाइटल को रिटेन करने में सफलता पाई है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं Royal Rumble में Roman Reigns की जीत और सैमी ज़ेन द्वारा मिले उन्हें धोखे के 5 सबसे बड़े कारणों के बारे में।

#)Roman Reigns को हराने के लिए सबसे आदर्श रेसलर लग रहे हैं WWE Royal Rumble विजेता Cody Rhodes

ROMAN REIGNS VS CODY RHODES https://t.co/UcVqOF8wvA

WWE Royal Rumble 2023 में उम्मीद की जा रही थी कि द रॉक धमाकेदार वापसी कर मेंस रंबल मैच को जीत सकते हैं। मगर कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अगर रॉक वापसी नहीं कर पाए तो कोडी रोड्स को Roman Reigns के अगले विरोधी के विकल्प के तौर पर देखा जाएगा।

असल में भी कुछ ऐसा ही हुआ है क्योंकि रोड्स ने मेंस Royal Rumble मैच जीत लिया है और अब उनके पास WrestleMania 39 के मेन इवेंट में ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने का मौका है। द अमेरिकन नाइटमेयर को वापसी के बाद बहुत अच्छे ढंग से बुक किया गया है और उन्हें मजबूत दिखाया जाना ही दर्शाता है कि वो इस समय रोमन को हराने के लिए सबसे आदर्श रेसलर नज़र आते हैं।

#)Roman Reigns के टाइटल रन के अंत के लिए WrestleMania सबसे सही इवेंट

WrestleMania आज केवल प्रो रेसलिंग जगत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़े स्तर पर होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स में से एक के रूप में जाना जाता है। हालांकि Royal Rumble भी साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है, लेकिन मेनिया की लिगेसी आइकॉनिक रही है और यहां कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त होते देखा गया है।

द अंडरटेकर की ऐतिहासिक स्ट्रीक के अंत को फैंस अभी तक भूले नहीं होंगे। Royal Rumble को सरप्राइज़ देने के लिए जाना जाता है, लेकिन मेनिया में समय-समय पर कई आइकॉनिक मोमेंट्स बुक किए जाते रहे हैं। इसलिए Royal Rumble में उनकी हार का लम्हा शायद ज्यादा यादगार नहीं बन पाता।

#)सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के हाथों द उसोज़ के टाइटल रन का अंत होना चाहिए

Long Term Booking🔥Sami Zayn saves Kevin Owens & betrays Roman Reigns, Jey Uso walks out, Fuck You Roman chants, The Bloodline destroys Sami Zayn. This was the GREATEST WWE PPV ending ever. #RoyalRumble twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/VlirKrusuv

Royal Rumble 2023 के मेन इवेंट में केविन ओवेंस को हराकर रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया, लेकिन मैच के बाद भी उन्होंने ओवेंस पर खतरनाक तरीके से अटैक करना जारी रखा। इस बीच ज़ेन ने ओवेंस के बजाय ट्राइबल चीफ पर अटैक कर दिया, जिससे एक जबरदस्त रियूनियन होने के संकेत मिले।

अगले हफ्तों में ओवेंस और ज़ेन का रियूनियन हो सकता है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो WrestleMania 39 में द उसोज़ को उनके टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में ओवेंस की Roman Reigns के खिलाफ जीत का कोई अर्थ नहीं निकलता।

#)सैमी ज़ेन के धोखे के एंगल को ज्यादा हाइप किया गया था

One of the best PPV endings in history!#WWE #RoyalRumble https://t.co/WCsSgcQt9v

Royal Rumble के बिल्ड-अप में केविन ओवेंस को कई मौकों पर मजबूत दिखाया गया था। उन्होंने कई बार द ब्लडलाइन मेंबर्स का पीट-पीटकर बुरा हाल किया, इसलिए कहीं ना कहीं लोगों को उम्मीद थी कि द प्राइज़फाइटर बड़ा उलटफेर करते हुए चैंपियन बन सकते हैं।

इस बात में कोई संदेह नहीं कि ओवेंस को शानदार लय हासिल थी, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि सैमी ज़ेन के धोखे के एंगल को ज्यादा बेहतर तरीके से हाइप किया गया था। दोनों रियल लाइफ फ्रेंड्स में से किसी एक को ही अपना मोमेंट मिल सकता था। अगर सैमी का धोखा ना हुआ होता तो शायद ओवेंस को चैंपियन बनाकर उन्हें स्पॉटलाइट देने पर विचार किया जा सकता था।

#)Elimination Chamber 2023 में Roman Reigns vs Sami Zayn मैच बुक करने के लिए

I am having chills imagining Sami Zayn vs Roman Reigns in Montreal.

Royal Rumble 2023 अब बीती बात हो चली है और साथ ही WrestleMania का बिल्ड-अप भी शुरू हो गया है, लेकिन मेनिया से पूर्व अभी Elimination Chamber 2023 के रूप में WWE एक और बड़े इवेंट का आयोजन करने वाली है। कुछ महीनों पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Elimination Chamber में रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच हो सकता है।

हालांकि अभी कुछ ऑफिशियल नहीं हुआ है, लेकिन द परफेक्शनिस्ट द्वारा Roman Reigns पर किए गए अटैक से स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो चुकी है कि अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में दोनों पूर्व साथियों का मैच होगा। सैमी, रोमन के खिलाफ टाइटल शॉट मिलने के हकदार हैं मगर केविन ओवेंस की जीत होती तो उन्हें ये मौका नहीं मिल पाता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment