4- रोमन रेंस द्वारा हार से डेनियल ब्रायन का कद कम नहीं होगा
रोमन रेंस Fastlane में अगर किसी नए सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ते और उन्हें बुरी तरह पराजित करते तो शायद उस सुपरस्टार के करियर पर फर्क पड़ता। खैर, डेनियल ब्रायन पहले ही काफी सफलता हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही पिछले कुछ समय में उन्होंने नए सुपरस्टार्स को आगे लाने में मदद की है।
उन्होंने कई सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच हारे हैं। ऐसे में भी ब्रायन का कद कम नहीं हुआ है। इसके चलते रोमन रेंस जैसे दिग्गज के खिलाफ एक हार से शायद ही ब्रायन को नुकसान हो। इस हार से ब्रायन के यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में अभी भी मौजूद रहने के चांस भी काफी बढ़ गए हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure