Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 Night 2 के मेन इवेंट से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना था। चूंकि Night 1 में द उसोज़ (The Usos) अपने टाइटल हार चुके थे, इसलिए लोगों की नज़रें ट्राइबल चीफ पर टिकी थीं कि वो अपने टाइटल को रिटेन कर पाते हैं या नहीं।उम्मीद के अनुसार मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसमें जे और जिमी उसो, सोलो सिकोआ, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का इंटरफेरेंस भी देखने को मिला मगर अंत में रेंस को जीत मिली। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़े कारणों के बारे में जिनसे Roman Reigns को WrestleMania 39 में कोडी रोड्स पर जीत मिली।#)Roman Reigns को 1000 दिनों तक चैंपियन बनाने के लिए WWE ने जीत के लिए बुक कियाRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraRoman will hit 1000 days as champion.35837Roman will hit 1000 days as champion. https://t.co/tlh8Fsv8ndRoman Reigns WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, मगर आपको बता दें कि यूनिवर्सल टाइटल Payback 2020 की जीत के बाद से ही उनके पास है। उनका टाइटल रन अब 930 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है, लेकिन '1000 Days Club' में शामिल होने के लिए उनकी WrestleMania 39 में जीत जरूरी थी।अब कंपनी का अगला बड़ा इवेंट, SummerSlam अगस्त महीने में होगा और संभव ही ट्राइबल चीफ तब तक चैंपियन बने रहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो वो WWE में हजार दिनों तक चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार्स में शामिल हो जाएंगे। इस लिस्ट में हल्क होगन, पेड्रो मोरालेस और ब्रूनो सम्मार्टिनो जैसे दिग्गज शामिल हैं।#)रोमन रेंस की हार से WWE को रेटिंग्स में नुकसान होताSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..WHAT A WAR!!The Tribal Chief prevails.@WWERomanReigns is STILL THE UNDISPUTED #WWE UNIVERSAL CHAMPION!#WrestleMania548145#AndStill..WHAT A WAR!!The Tribal Chief prevails.@WWERomanReigns is STILL THE UNDISPUTED #WWE UNIVERSAL CHAMPION!#WrestleMania https://t.co/2twuQeMptTRoman Reigns पिछले कई सालों से WWE के फेस सुपरस्टार होने की भूमिका निभा रहे हैं और खास तौर पर हील किरदार में आने के बाद उनका करियर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि जॉन सीना के एक पार्ट-टाइम रेसलर बनने के बाद रेटिंग्स का भार काफी हद तक रोमन पर आ गया है।वो जब भी Raw या SmackDown में दिखाई देते हैं, शो की रेटिंग्स में अधिकांश मौकों पर उछाल देखने को मिलता रहा है। हालांकि कोडी रोड्स को इस समय टॉप बेबीफेस के रूप में बिल्ड किया जा रहा है, लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वो कंपनी को ट्राइबल चीफ के लेवल पर व्यूअरशिप नहीं दिला पाते।#)कोडी रोड्स को भविष्य में मौका जरूर मिलेगाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#WWE #WrestleMania #CodyRhodes #RomanReigns13728💔💔#WWE #WrestleMania #CodyRhodes #RomanReigns https://t.co/MKf7CKOvgtWrestleMania 38 में कोडी रोड्स की वापसी के बाद उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की कोशिश की गई है। पिछले साल चोटिल होने से पहले उन्होंने सैथ रॉलिंस को लगातार 3 बार हराया था, वहीं 2023 भी उनके लिए यादगार रहा है जहां उन्होंने मेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania 39 के लिए Roman Reigns को चैलेंज किया था।मेनिया में द अमेरिकन नाइटमेयर ने रोमन के खिलाफ ऐसा मैच लड़ा, जिसे देख फैंस के अंदर उत्साह बढ़ता जा रहा था। वहीं द उसोज़ और सोलो सिकोआ का रोड्स पर अटैक, रोमन के चैलेंजर को बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित कर रहा था। उन्होंने बहुत शानदार परफॉर्मेंस दिया है, जो इस बात का संकेत है कि वो कंपनी के टॉप बेबीफेस जरूर बनेंगे और ऐसी स्थिति में उन्हें भविष्य में दोबारा चैंपियन बनने का मौका जरूर मिलेगा।#)द ब्लडलाइन को अचानक खत्म कर देना सही नहीं होताWWE on BT Sport@btsportwweFamily. The Bloodline.@WWERomanReigns is a real one!#ArielMeets #WrestleMania632148Family. The Bloodline.@WWERomanReigns is a real one!#ArielMeets #WrestleMania https://t.co/G2aKLWpqxfद ब्लडलाइन पिछले करीब ढाई सालों से WWE मेंस रोस्टर को डॉमिनेट करता आ रहा था और इस दौरान टीम के मेंबर्स के संबंधों में कई बार खटास पड़ती देखी गई, लेकिन आगे चलकर वो साथ आ गए थे। आपको याद दिला दें कि WrestleMania 39 Night 1 में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के हाथों द उसोज़ अपने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स हार गए थे।अब Night 2 में रोमन Roman Reigns पर दबाव बढ़ गया था क्योंकि उनके टाइटल डिफेंड करने पर ही द ब्लडलाइन का भविष्य निर्भर कर रहा था। इस ग्रुप में कंपनी ने काफी समय इन्वेस्ट किया है, इसलिए अचानक इसे समाप्त कर देना सही फैसला नहीं होता। इसलिए WrestleMania 39 में रोमन की जीत ब्लडलाइन की लिगेसी को बचाने के लिए जरूरी थी।#)द ब्लडलाइन ने सोलो सिकोआ की स्ट्रीक तोड़ने के लिए कोडी रोड्स से बदला लियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_THE USOS WITH THE INTERFERENCE.#WWE #WrestleMania3012THE USOS WITH THE INTERFERENCE.#WWE #WrestleMania https://t.co/BRuyXh5EB6WrestleMania 39 से पूर्व आखिरी Raw एपिसोड में कोडी रोड्स का सामना वन-ऑन-वन मैच में सोलो सिकोआ से हुआ था। आपको याद दिला दें कि सिकोआ ने Clash at the Castle 2022 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया, जहां उन्होंने Roman Reigns को ड्रू मैकइंटायर पर जीत दर्ज करने में मदद की थी।ये चौंकाने वाली बात रही कि मेन रोस्टर पर आने के बाद सिकोआ को कोई पिन नहीं कर पाया था, लेकिन पिछले हफ्ते Raw में द अमेरिकन नाइटमेयर ऐसा करने वाले पहले सुपरस्टार बने थे। इसलिए रोड्स से बदला लेने के लिए WrestleMania 39 में ना केवल सिकोआ बल्कि द उसोज़ ने भी उनपर अटैक कर रोमन की जीत में अहम भूमिका निभाई।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।