5 कारणों से WWE SmackDown में रोमन रेंस और अपोलो क्रूज की टीम बनाने की कोशिश की जा रही है 

रोमन रेंस और अपोलो क्रूज
रोमन रेंस और अपोलो क्रूज

4- WWE SmackDown में रोमन रेंस के साथ आने के बाद अपोलो क्रूज को मिड कार्ड से बाहर आने में मदद मिलेगी

WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज SmackDown में लंबे समय से मिड कार्ड में फंसे हुए हैं और रोमन रेंस के साथ आने के साथ उन्हें काफी फायदा हो सकता है। कुछ समय पहले तक जे उसो के साथ भी यही परेशानी थी लेकिन जब वह रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हुए तो इस चीज का उन्हें काफी फायदा हुआ।

यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन इस महामारी के दौरान WWE के सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइंस में से एक थी। ठीक इसी प्रकार, अगर अपोलो क्रूज, ट्राइबल चीफ के टीम को ज्वाइन करते हैं तो वह WWE के अगले ब्रेकआउट सुपरस्टार बन सकते हैं।

3- रोमन रेंस के फैक्शन में शामिल सभी सुपरस्टार्स चैंपियन बन जाएंगे

रोमन रेंस और अपोलो क्रूज के पार्टनरशिप से दोनों ही सुपरस्टार्स को काफी फायदा हो सकता है। अगर रेड ब्रांड की बात की जाए तो हर्ट बिजनेस के पास यूएस चैंपियनशिप और RAW टैग टीम चैंपियनशिप मौजूद हैं। अपोलो क्रूज के रोमन के साथ आने के बाद SmackDown में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

अब जबकि, रोमन रेंस वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन हैं और क्रूज के उनकी टीम ज्वाइन करने के बाद वह उन्हें भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा जब जिमी उसो की वापसी होगी तो वह भी जे उसो के साथ मिलकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर सकते हैं।

Quick Links