5 कारण क्यों रोमन रेंस WWE के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं

1b966-1505392287-800

रोमन रेंस WWE के आम दर्शकों के लिए जॉन सीना के बाद सबसे ज्यादा पॉपुलर रैसलर हैं, लेकिन उन्हें काफी फैंस नापसंद नहीं करते हैं। चाहे आप रोमन को पसंद करते हो या नापसंद लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रोमन WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। महज 32 साल की उम्र में उन्होंने काफी कुछ अचीव किया है। उन्होंने कई दफा चैंपियनशिप जीती है और तीन बार रैसलमेनिया को मेन इवेंट किया है और अंडरटेकर को रिटायर भी किया है। आइए नज़र डालते हैं उन 5 कारणो पर जो बताते हैं कि क्यों रोमन रेंस WWE के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं...


उनका शानदार लुक

रोमन रेंस का लुक बिलकुल वैसा है जैसा WWE के टॉप रैसलर का होना चाहिए। हल्क होगन, स्टोन कोल्ड, द रॉक, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना सभी टॉप रैसलर्स का लुक बेहतरीन रहा हैं और रोमन रेंस भी इसी श्रेणी में आते हैं। WWE एक ग्लोबल ब्रांड है और उन्हें अपना प्रचार करने के लिए मार्केटिंग फेस की जरूरत होती है - जो विभिन्न देशों के उपभोगताओं का ध्यान आकर्षित कर सकें, रोमन रेंस में इसके लिए पर्फेक्ट हैं।

उनकी स्ट्रॉन्ग बुकिंग

5ab3b-1505392197-800

रेंस को नापसंद करने वाले लोग कहते हैं कि रोमन रेंस हर परिस्थिति से जीत हासिल कर लेते हैं लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि रेंस जीत के लिए काफी मेहनत करते हैं और काफी मार खाने के बाद सुपरमैन पंच और स्पीयर मारकर जीत हासिल करते हैं। रेंस अपने ज्यादातर मैच इसलिए जीतते हैं क्योंकि उन्हें WWE उसी तरह बुक करती है और अपना ग्लोबल चेहरा बनाना चाहती है। उनकी हमेशा स्ट्रॉन्ग बुकिंग होती है और वह हमेशा अपना 100% देते हैं।

वह मेहनती हैं

cd743-1505392140-800

रोमन रेंस की बुकिंग बेहद स्ट्रॉन्ग होती है जिसके लिए वह काफी मेहनत करते हैं और वह हर मौके पर खुद को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उनकी माइक्रोफ़ोन स्किल्स उतनी अच्छी नहीं है, जिसके वजह से फैंस से इंटरैक्ट करने में थोड़े कमजोर हैं। लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी इस स्किल को सुधारने की कोशिश की है। वह अब माइक्रोफोन के साथ अपने शब्द बेहद सोच-समझकर बोलते हैं और जब भी बोलते हैं तो उसका तगड़ा इम्पैक्ट होता है।

शील्ड के साथ उनका इतिहास

04754-1505392092-800

जब शील्ड ने WWE में अपना डेब्यू किया था तो उन्होंने तहलका मचा दिया था। उनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ रोमन रेंस का था और रेंस अपने ग्रुप के सबसे स्ट्रॉन्ग रैसलर थे और उन्होंने अपनी पावर और एथेलेटिक क्षमता से WWE यूनिवर्स का दिल जीत लिया था। काफी फैंस को रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के ब्रेक अप के बाद काफी दर्द हुआ लेकिन रोमन को कई फैंस शील्ड के समय से प्यार करते हैं।

वह शानदार रैसलर हैं

a929980d789dd07110e17ce8b3982669_crop_north-1497736325-800

रोमन रेंस रिंग के अंदर एक बेहतरीन वर्कर हैं। वे भले ही एजे स्टाइल्स या कैनी ओमेगा के श्रेणी में न हों, लेकिन उन्हें पता है कि किसी भी मैच में WWE फैंस को कैसे एंटरटेन किया जाए। उन्होंने रोस्टर के तकरीबन सभी रैसलर्स का सामना भी किया है। ब्रे वायट, डैनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस इन सभी रैसलर्स के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन मुकाबले खेले हैं। वे भले ही फैंस के साथ इंटरैक्शन करने में इतने अच्छे नहीं है, लेकिन रिंग के अंदर मैचों में उनकी कोई सानी नहीं है। रोमन ने अपने छोटे से करियर में कुछ शानदार मैच खेले हैं और अलग-अलग शैली के सुपरस्टार्स के साथ भिड़े हैं। लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: मनु मिश्रा