#4 जिमी उसो को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने का पूर्ण मौका देने के लिए
जिमी उसो जब से वापस आए हैं तबसे वो सिर्फ रोमन रेंस के विरोधी के तौर पर देखे जा रहे थे जो ट्राइबल चीफ की बात को मानने से इंकार कर रहे थे। जिमी उसो परिवार वाली बात को सुनकर भावुक हुए और उन्होंने रोमन रेंस का साथ देने का फैसला किया। इसके बाद से ही चीजें अलग दिख रही हैं।
पिछले हफ्ते उनके भाई जे उसो रिंग और टीवी से दूर थे और इस हफ्ते रोमन रेंस भी रिंग या टीवी पर नहीं नजर आए। इससे ट्राइबल चीफ का प्रतिनिधित्व करने के लिए सिर्फ एक ही रेसलर मौजूद था और वो थे जिमी उसो। इस तरह के मौके से जिमी खुद को अच्छा पुश दे पाएंगे और रोमन रेंस भी उनपर भरोसा कर सकेंगे जो एक अच्छी बात है, पर बड़ा सवाल ये है कि ये विश्वास कब तक साथ देगा?
#3 ऐज को पावरफुल दिखाने के लिए
ऐज ने पिछले हफ्ते अटैक किया था और जैसा हमने 5वें पॉइंट में कहा कि अगर रोमन रेंस इस हफ्ते वापस आ जाते तो उससे ऐज को खासा नुकसान होता। ऐज का किरदार बिल्डअप करने के लिए उन्हें पावरफुल दिखाया जाना जरूरी है। ये वो रोमन रेंस नहीं हैं जो बेबीफेस हुआ करते थे।
ट्राइबल चीफ बनने के बाद से उनका कद और भी बढ़ गया है और जिस तरह से उसे पेश किया जा रहा है वो भी इस बात की तरफ इशारा करता है। ऐसे में ऐज को अपने किरदार को बढ़ाना होगा और उसके लिए अगर उन्हें एक पूरे एपिसोड में डॉमिनेट करने का मौका मिले तो उससे अच्छा क्या हो सकता है।