#2 व्यक्तिगत कारणों से शो से इस हफ्ते दूर रहे
रोमन रेंस भी हम आप जैसे एक किरदार को निभाते हैं लेकिन वो किरदार टीवी के लिए होता है। असल जिंदगी में इनके पास भी अपना एक परिवार है और उसमें कभी भी किसी की भी जरूरत हो सकती है। ऐसे में वो अपने ऑन स्क्रीन किरदार के लिए ऑफ स्क्रीन परिवार को नजरअंदाज तो नहीं कर सकते हैं।
रोमन रेंस वैसे भी परिवार से प्यार करने वाले इंसान के रूप में जाने जाते हैं। आपको याद होगा कि ये WrestleMania 36 से सिर्फ इसलिए दूर हो गए थे ताकि उन्हें बीमारी ना हो जाए। वो ये नहीं चाहते थे कि उनकी एक गलती उनके परिवार के लिए भारी पड़ जाए। इसी क्रम में ये कहा जा सकता है कि किसी व्यक्तिगत कारण से वो इस हफ्ते शो में नहीं दिखाई दिए।
#1 अगले हफ्ते के शो के लिए उत्साहित करने के लिए
एक कहावत है कि 'एक चुप अनेक सुख,' और अगर उसको इस स्थिति पर फिट किया जाए तो ये कहा जा सकता है कि एक गैर मौजूदगी अनेक लाभ। अगर इस हफ्ते भी रोमन रेंस दिखते तो ऐज उनपर अटैक करने का प्रयास करते जिसकी वजह से जिमी उसो के पास खुद को साबित करने का मौका नहीं मिलता।
Money In The Bank में अब सिर्फ दो हफ्ते का समय है और दूसरे हफ्ते में फैंस भी वापस आ रहे हैं। ऐसे में इस हफ्ते ना आकर रोमन रेंस ने अगले हफ्ते के शो को देखने वाला बना दिया है। लोग ये जानना चाहेंगे कि जिमी पर हुए अटैक के बारे में वो क्या सोचते हैं और 16 जुलाई वाले एपिसोड में फैंस के सामने ये अपने मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं और अद्भुत एक्शन कर सकते हैं। इससे सबको फायदा होगा, खासकर WWE को जो अब तक अपने आप को रेटिंग्स में बेहतर साबित करने का प्रयास कर रही है।