5 कारण जिसकी वजह से रॉयल रंबल में रोमन रेंस को केविन ओवंस को हराना चाहिए

हम सब यह होता देखना चाहते हैं? मेन इवेंट में डोमिनेंट करने के बाद फैंस द्वारा कम पसंद किए जाने के बाद रोमन रेंस को मिड कार्ड में लाया गया। वो WWE वर्ल्ड टाइटल को मनी इन द बैंक में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हारे और उसके बाद बैटलग्राउंड में वो रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में हार मिली। अगली रात रॉ में उन्हें डैब्यू करने वाले फिन बैलर ने क्लीन तरह से हरा दिया, लेकिन यूएस चैंपियनशिप के लिए रुसेव के साथ फिउड ने उन्हें पहचान दी। लेकिन अब यूएस चैम्पियन क्रिस जैरिको है और अब उनके पास यूनिवर्सल टाइटल जीतने का अच्छा मौका हैं। इससे और सुपरस्टार्स को भी फायदा होगा। रेंस के टाइटल सीन में वापिस लाने से फैंस इतने खुश नहीं होंगे, क्योंकि पिछले साल का फ्लॉप मेन इवेंट सबको याद हैं। लेकिन इस बार बात थोड़ी अलग है, क्योंकि मेनिया को देखते हुए रेंस बिल्कुल सही विकल्प है। आइए उन 5 कारण पर नज़र डालते है, जिसकी वजह से रेंस को रॉयल रंबल में केविन ओवंस को हराना चाहिए। 1- इससे ओवंस का दूसरा रूप सामने आएगा owens-reigns-1485037744-800 केविन ओवंस मौजूदा रोस्टर के सबसे फनी सुपरस्टार्स में से एक हैं। फिर चाहे वो रिंग के अंदर हो या फिर लाइव इवेंट के दौरान फैंस से पंगा लेना हो। ओवंस काफी एंटरटेनिंग हैं। जैसा की NXT फैंस इस बात से वाकिफ है, ओवंस यहाँ पर ऐसे पेश नहीं आए है। NXT चैम्पियन के तौर पर वो एक शानदार हील के रूप में सामने आए, लेकिन मौजूदा रोस्टर में वो हील के रूप में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। वो यहाँ पर काफी बोरिंग लगे है और उन्हें क्राउड़ से भी मिक्स रिएक्शन ही मिला। अब जरूरत है उन्हें हील के रूप में आगे आने की और इसकी शुरुआत रोमन रेंस के हाथों हार से शुरू हो सकती है। इससे वो अपने बेस्ट फ्रेंड क्रिस जैरिको के खिलाफ भी जा सकते हैं, क्योंकि ओवंस की सफलता का कारण जैरिको भी हैं। 2- रैसलमेनिया 33 में केविन ओवंस vs क्रिस जैरिको के बीच मैच owens-y2j-1485041835-800 केविन ओवंस और क्रिस जैरिको काफी समय से एक साथ हैं और इसकी शुरुआत समरस्लैम में हुई थी जहां उन्होंने एंजो अमोरे और बिग कैस को हराया था। लेकिन जब तक किसी को उम्मीद नहीं थी कि टीम केविन और क्रिस इतनी दूर आ पाएगी। अब हम लेट जनवरी में है और अभी भी वो साथ में हैं। लेकिन अब उन्हें अलग होना चाहिए। ओवंस और जैरिको ने कई बार अलग होने की झलकियाँ दिखाई। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। हालांकि अगर रोमन रेंस यूनिवर्सल चैम्पियन ओवंस को हरा देते हैं तो? ओवंस पहले भी जैरिको के एंटिक्स से परेशान होते दिखे और हमने उन्हें Y2J के ऊपर चिल्लाते हुए भी देखा, जब वो रेंस को लिस्ट में शामिल कर रहे थे। हम इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि अगर उनके ऊपर टाइटल ना हो, तो उनका रिएक्शन क्या होगा। जैरिको के पास गोल्ड होगा और ओवंस खाली हाथ नज़र आएंगे, साथ में फैंस ओवंस को जैरिको के खिलाफ जाते देखना चाहेंगे। ओवंस के उनके खिलाफ जाने से सबको मज़ा आएगा। इसको काफी समय से बिल्ड अप किया जा रहा है और हो सकता है कि रैसलमेनिया 33 में हमें इन दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले। 3- रॉयल रंबल विनर्स के चांस बढ़ेंगे balor-reigns-1485044742-800 अगर रॉयल रंबल में ओवंस मैच जीतते है, तो सिर्फ रॉ सुपरस्टार्स ही रंबल मैच जीत पाएंगे। क्रिस जैरिको या फिर सैमी जेन। इसके अलावा और किसी के जीतने के चांस नहीं होगा। अगर रोमन रेंस जीतते है, तो कहानी पूरी तरह से अलग होगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन को रंबल मैच के लिए विजेता के रूप में देखा जा रहा है और हाल में इन दोनों के बीच फेस ऑफ भी देखने को मिला, जिससे इस कहानी के लिए दिलचस्पी भी बनती है। डार्क हॉर्स के रूप में रुसेव और जैरिको का नाम भी सामने आ रहा है। रुसेव ने अब तक रेंस को सबक नहीं सिखाया है और यूएस टाइटल की फिउड के बाद WWE को फेस भी बना सकती हैं। अंत में रेंस के जीतने से रॉयल रंबल मैच और दिलचस्प बन जाएगा और उसके विजेता को प्रिडिक्ट करना और भी मुश्किल हो जाएगा। 4- रेंस का हील टर्न reigns-1485046037-800 रोमन रेंस का अभी भी हील बनना बाकी है और यह काफी समय पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन WWE ने ऐसा नहीं किया और उन्हें फेस के रूप में आग ले जाते रहे। लेकिन अगर रेंस यूनिवर्सल चैम्पियन बनते है, तो उनके लिए हील बनने की शुरुआत हो सकती हैं। जरा सोचिए रेंस टाइटल जीतते है, जिसका मतलब है कि वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे। WWE इतनी पागल नहीं है कि जो पिछले साल हुआ, वो उसे भुला नहीं सकती। जिसका मतलब एक ही है कि रम्बल का रिजल्ट कुछ भी हो रेंस के चैम्पियन बनने के बाद उनका हील बना तय हैं। साथ में सबकी रेंस को हील के रूप में देखने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी। मनी इन दी बैंक में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में उन्हें फैंस का समर्थन नहीं मिल रहा था और ऐसा लग रहा था कि वो हील हो और रॉलिंस को उस समय समर्थन की जरूरत नहीं थी। निश्चित ही अब रेंस को टाइटल जीतकर हील बन जाना चाहिए। 5- पिछले साल की गलती को सुधारना reigns-triple-h-1485067245-800 क्या हमने पिछले साल के रैसलमेनिया के मेन इवेंट को फ्लॉप कहा? जी हाँ क्योंकि वो था। WWE का रेंस को फेस के रूप में देखने का इरादा फैंस को इतना रास नहीं आया और निश्चित ही ट्रिपल एच के खिलाफ उनकी जीत कोई नहीं देखना चाहता था। लेकिन हुआ उसके उलट और रेंस को फैंस के बू का सामना करना पड़ा। लेकिन WWE के पास मौका होगा पिछले साल की गलती को सुधारने का जरूरी नहीं है कि पिछले साल की गलती को सुधारने के लिए रेंस को इस साल भी मेन इवेंट में शामिल किया जाए, लेकिन रेंस को शामिल करने से फैंस देखना चाहेंगे कि इस साल क्या अलग होगा। रेंस को बैलर, स्ट्रोमैन, जैरिको या फिर किसी और सुपरस्टार के खिलाफ जाने से फैंस को खुशी मिलेगी और सब यह जरूर कहेंगे कि इस साल WWE ने गलती नहीं की। रेंस के अंदर काफी काबिलियत है, जरूरत है तो बस उन्हें सही तरीके से बुक करने की, जोकि पिछले साल नहीं हुआ और सबको उम्मीद है कि इस साल ऐसा जरूर होगा। क्या पता फैंस भी उन्हें पसंद करने लगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications