रोमन रेंस का अभी भी हील बनना बाकी है और यह काफी समय पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन WWE ने ऐसा नहीं किया और उन्हें फेस के रूप में आग ले जाते रहे। लेकिन अगर रेंस यूनिवर्सल चैम्पियन बनते है, तो उनके लिए हील बनने की शुरुआत हो सकती हैं। जरा सोचिए रेंस टाइटल जीतते है, जिसका मतलब है कि वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे। WWE इतनी पागल नहीं है कि जो पिछले साल हुआ, वो उसे भुला नहीं सकती। जिसका मतलब एक ही है कि रम्बल का रिजल्ट कुछ भी हो रेंस के चैम्पियन बनने के बाद उनका हील बना तय हैं। साथ में सबकी रेंस को हील के रूप में देखने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी। मनी इन दी बैंक में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में उन्हें फैंस का समर्थन नहीं मिल रहा था और ऐसा लग रहा था कि वो हील हो और रॉलिंस को उस समय समर्थन की जरूरत नहीं थी। निश्चित ही अब रेंस को टाइटल जीतकर हील बन जाना चाहिए।