क्या हमने पिछले साल के रैसलमेनिया के मेन इवेंट को फ्लॉप कहा? जी हाँ क्योंकि वो था। WWE का रेंस को फेस के रूप में देखने का इरादा फैंस को इतना रास नहीं आया और निश्चित ही ट्रिपल एच के खिलाफ उनकी जीत कोई नहीं देखना चाहता था। लेकिन हुआ उसके उलट और रेंस को फैंस के बू का सामना करना पड़ा। लेकिन WWE के पास मौका होगा पिछले साल की गलती को सुधारने का जरूरी नहीं है कि पिछले साल की गलती को सुधारने के लिए रेंस को इस साल भी मेन इवेंट में शामिल किया जाए, लेकिन रेंस को शामिल करने से फैंस देखना चाहेंगे कि इस साल क्या अलग होगा। रेंस को बैलर, स्ट्रोमैन, जैरिको या फिर किसी और सुपरस्टार के खिलाफ जाने से फैंस को खुशी मिलेगी और सब यह जरूर कहेंगे कि इस साल WWE ने गलती नहीं की। रेंस के अंदर काफी काबिलियत है, जरूरत है तो बस उन्हें सही तरीके से बुक करने की, जोकि पिछले साल नहीं हुआ और सबको उम्मीद है कि इस साल ऐसा जरूर होगा। क्या पता फैंस भी उन्हें पसंद करने लगे।