5 कारणों से रोमन रेंस WWE SmackDown में द उसोज को टैग टीम चैंपियन नहीं बनने देंगे

रोमन रेंस WWE SmackDown में द उसोज को टैग टीम चैंपियन नहीं बनने देंगे
रोमन रेंस WWE SmackDown में द उसोज को टैग टीम चैंपियन नहीं बनने देंगे

#4 वो जिमी के व्यवहार के लिए उन्हें सबक देंगे

Ad
Ad

जिमी उसो ने अपने भाई जे से उलट रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ मानने से इंकार किया है। इसकी वजह से रोमन जिमी से पिछले एपिसोड में खासे नाराज थे। इसका सीधा अर्थ है कि वो अपने कजिन को इसके लिए सजा देंगे लेकिन वो भला इसको कैसे कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें उसोज को अपने साथ रखना होगा।

आपको याद होगा कि पिछले साल Hell In A Cell में जे उसो पर रोमन रेंस ने काफी बुरी तरह से अटैक किया था। इसके कारण जिमी को रिंग में आना पड़ा था। ये मैच एक आई क्विट मैच था पर उस दौरान जिस तरह से जिमी ने रोमन रेंस के खिलाफ अपने क्रोध का इजहार किया था और अब उन्हें ट्राइबल चीफ मानने से इंकार कर रहे हैं वो रोमन रेंस को पसंद नहीं आ रहा होगा।

#3 भाइयों में लड़ाई करवाने के लिए

Ad

ये पहली बार नहीं होगा जब भाइयों के बीच लड़ाई देखने को मिल सकती है। ब्रेट और ओवन, जैफ और मैट, एवं स्टाइनर भाइयों के बीच लड़ाई को हम सब पहले देख चुके हैं। ऐसे में इस लड़ाई में ऐसा क्या होगा जो अबतक नहीं हुआ है। ये सवाल मन में आ सकता है लेकिन इसके पीछे कई कारण हैं जो आपको जानने चाहिए।

जिमी और जे ट्विन हैं जिसका अर्थ है कि ये पहले के भाइयों के बीच हुए मुकाबलों से अलग हैं। ये हार्डी भाइयों की तरह हाई फ्लाइंग एक्शन कर सकते हैं। इन्होने अपने पिछले दौर में टैग टीम डिवीजन को काफी लाभ पहुंचाया था। इस बार रोमन इनके बीच लड़ाई करवा कर अच्छे एक्शन और एंटरटेनमेंट को मौका देंगे जिससे सिंगल्स रेसलर एवं टैग टीम के तौर पर इनका काम और नाम और भी आगे बढ़ेगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications