#2 अपनी चैंपियनशिप को आगे तक चलाने के लिए
रोमन रेंस ने ये जरूर कहा कि वो जे उसो को मेन इवेंट के काबिल समझते हैं ना कि शो के पहले मैच के योग्य जो मनोवैज्ञानिक बढ़त प्राप्त करने का एक प्रयास है। रोमन रेंस काफी लंबे समय से चैंपियन हैं और वो इसको आगे बढ़ाना चाहेंगे। इसके लिए उन्हें एक ऐसे रेसलर की जरूरत होगी जो उनके लिए काम कर सके।
ये काम जे उसो कर सकते हैं और वो ऐसा करते ही आ रहे हैं। रोमन रेंस इसमें अपने फायदे को प्राथमिकता देंगे जो एक अच्छी सोच है पर कहीं इस तरह से चैंपियन पूर्व SmackDown टैग टीम चैंपियंस को आगे बढ़ने का मौका तो नहीं दे रहे हैं। ये एक बड़ा सवाल है जिसे सोचा और समझा जाना चाहिए।
#1 उसोज को और बेहतर पुश देने के लिए
द उसोस एक लंबे समय से टीवी पर नहीं थे और अब जब वो एक साथ आए हैं तो अब कंपनी के पास ये मौका है कि वो उन्हें पुश दे। ऐसे में रोमन रेंस उनकी मदद कर सकते हैं। भाइयों के बीच विरोधाभास करके कंपनी अपने काम को आसान कर सकती है। उसोस के बीच या एक साथ लड़ने से एक्शन को कोई नुकसान नहीं होगा।
रोमन रेंस तो कई रेसलर्स को फायदा दे चुके हैं। इनमें सिजेरो का नाम भी शामिल है और अगर उनके काम से उनके कजिन्स को फायदा होता है तो उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। रोमन रेंस अपने काम से धीरे धीरे ये जाहिर कर देंगे कि वो भाइयों के बीच लड़ाई करवा रहे हैं जिसका फायदा उसो को मिलेगा।