रोमन रेंस (Roman Reigns) और सिजेरो (Cesaro) के बीच WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी के लिए मैच तय हो गया है। दरअसल, स्मैकडाउन (SmackDown) में सिजेरो और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच मैच हुआ था। टेडी लॉन्ग (Teddy Long) घोषणा की थी कि अगर सिजेरो को जीत मिलती हैं तो वो रोमन रेंस को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। इस मुकाबले में सिजेरो ने जीत हासिल की थी।Can't wait to see when Roman gonna destroy Cesaro & teach him a lesson of a lifetime.#RomanReigns #SmackDown pic.twitter.com/UhmQbBswww— Ani 💞 (@Ani_Reigns_) May 8, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस के भाई की वापसी और उनके बीच हुई अनबन को लेकर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़हर एक फैन के मन में सवाल है कि आखिर क्यों सिजेरो और रोमन रेंस के बीच अगले पीपीवी के लिए मैच तय हो गया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से सिजेरो और रोमन रेंस के बीच WWE Backlash में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिल रहा है।5- सिजेरो को WWE में मेन इवेंट पुश देने का ये सही मौका थाCESARO IS THE WINNER !!!!!!!!!!!!!!!!!!!CESARO WILL FACE ROMAN REIGNS IN WRESTLEMANIA BACKLASH !!!!!!!! pic.twitter.com/23ZXg9E3e9— Aиοиιмυѕ.ϲοм ۞ (@AnonimusLH) May 8, 2021पिछले कुछ समय से सिजेरो को जबरदस्त तरीके से पुश मिल रहा है। शिंस्के नाकामुरा से अलग होने के बाद उन्हें कुछ सिंगल्स मैचों में जीत दर्ज की। इसके बाद सैथ रॉलिंस के साथ उनकी स्टोरीलाइन चली और इससे उन्हें काफी ज्यादा मदद मिली। साथ ही उन्होंने एक टॉप स्टार को WrestleMania में पराजित किया था। ऐसे में उन्हें इस समय मेन इवेंट पुश देने का सही मौका था।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania Backlash के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान, 105 किलो के सुपरस्टार के खिलाफ होगा ऐतिहासिक मुकाबलाअगर WrestleMania में बड़ी जीत मिलने के बाद सिजेरो सीधा किसी अन्य स्टोरीलाइन का हिस्सा बन जाते तो उन्हें फिर एक बार टॉप पर आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती। ऐसे में WWE ने उन्हें इस समय पुश देना सही समझा। देखा जाए तो ये सही निर्णय है क्योंकि सैथ पर जीत दर्ज करने के बाद सिजेरो का कद बढ़ गया है। भले ही वो रोमन रेंस को न हरा पाएं लेकिन रेंस के साथ मुकाबला लड़ने से उन्हें बड़ा फायदा जरूर मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।