4- WWE डेनियल ब्रायन द्वारा रोमन रेंस को हराकर लाइव ऑडियंस को खुश होने का मौका दे सकती है
पिछले साल WWE WrestleMania के दौरान एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं थे, हालांकि, इस साल शोज ऑफ शोज में लाइव ऑडियंस की वापसी होगी। यही कारण है कि WWE इस साल रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का मैच कराने का फैसला कर सकती है।
अगर क्राउड से भरे एरीना में ब्रायन, ट्राइबल चीफ को यस लॉक में मूव में जकड़कर टैप आउट करने के लिए मजबूर कर देते हैं तो फैंस के लिए यह काफी यादगार पल होगा। हालांकि, WrestleMania में रोमन के ऊपर ऐज की जीत से भी फैंस को काफी मजा आएगा लेकिन ब्रायन की जीत के बाद एरीना में यस चैंट्स की गूंज से इसकी तुलना नहीं की जा सकती।
3- रोमन रेंस के हील टर्न लेने के बाद से ही डेनियल ब्रायन से उनका मुकाबला नहीं कराया गया है
यह काफी हैरानी की बात है कि रोमन रेंस ने हील सुपरस्टार के रूप में WWE में वापसी के बाद से ही बेबीफेस सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच नहीं लड़ा है। इसके बजाए इस दौरान ट्राइबल चीफ ने केविन ओवेंस के साथ लगातार फ्यूड करना जारी रखा।
हालांकि, जे उसो ने हील टर्न लेने के बाद ब्रायन पर हमला किया था लेकिन इसके बाद भी ब्रायन का मुकाबला रोमन के साथ नहीं कराया गया है। ऐसा लग रहा है कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड कराने से इसलिए बच रही है क्योंकि शायद कंपनी इस मैच को WrestleMania 37 में कराना चाहती है।