इस हफ्ते रॉ में जो कुछ भी हुआ, उसको देखते हुए रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर Vs रोमन रेंस का मैच होना लगभग तय नज़र आ रहा है। फैंस को मौजूदा समय में यह लग रहा है कि रोमन रेंस इस मैच में विजयी निकलेंगे, लेकिन प्रोफेशनल रैसलिंग में कब क्या हो जाए, यह बात किसी को भी नहीं पता। इस मैच को लेकर हर किसी के मन में अलग सी रोचकता है और निश्चित ही फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे। अगर आप रैसलिंग फैन है और आप इस मैच के लिए उत्साहित नहीं है, तो आप इस बिजनेस से प्यार नहीं करते। यह मैच शानदार होगा, लेकिन बात यहाँ आकर अटकती है कि WWE इस मैच को किस तरह से बुक करती है। WWE को इस मैच को काफी अच्छे से बिल्ड करना होगा, ताकि कोई भी इस मैच की शिकायत ना कर सके। इस लिस्ट में हम नज़र डालेंगे कि आखिर यह मैच इतना खास क्यों होगा।
1- माहौल जब टेकर और रेंस एक रिंग में मौजूद होंगे, तो एक बात तय है कि क्राउड का इस मैच में पूरा दिलचस्प रहेगा। हो सकता है पूरे एरीना में डैडमैन का शोर ही क्यों ना हो, फिर भी रेंस के खिलाफ आवाज सुनने को मिल जाएंगी। क्राउड इस मैच में बिल्कुल भी शांत नहीं होगा और हर एक फॉल और कुछ भी अलग फैंस की दिलचस्पी बढ़ाएगा और रेंस के जीतने पर कुछ क्राउड का रिएक्शन देखने लायक होगा । 2- अनिश्चितता द अंडरटेकर का रैसलमेनिया में रिकॉर्ड 23-1 है और जिस सुपरस्टार ने उन्हें हराया था, वो खुद बीस्ट थे। रोमन रेंस को एक अच्छा पुश मिला है, उन्होंने रैसलमेनिया 32 में ट्रिपल एच को हराया है। फैंस और विशेषज्ञों के लिए यह फ़ैसला लेना मुश्किल हो रहा है कि इस मैच में किसकी जीत हो सकती है। अच्छे मैच वो होते है, जिसके नतीजे के बारे में सोचा ना जा सके। इसी वजह से सनलाइफ़ स्टेडियम में रॉक Vs सीना का मैच इतना अच्छा हुआ था। 3- रिटायरमेंट मैच हम सब यह बात अच्छे से जानते है कि एक ना एक दिन अंडरटेकर रिटायर जरूर होंगे। जब बात रैसलमेनिया की आती है, तो एक चीज दिमाग में जरूर आती है कि कई दिग्गजों ने मेनिया से रिटायरमेंट ली है। इस साल अंडरटेकर चोट के कारण काफी परेशान रहे है और इसी वजह से विंस यह सोचे की रोमन रेंस ही वो सुपरस्टार बने जिसके सामने अंडरटेकर रिटायर हो। इसके बारे में अभी कोई भी नहीं सोच रहा है, लेकिन रैसलिंग के इतिहास में यह एक बड़ा कदम होगा। 4- हील का एंगल रोमन रेंस इस मैच में हील के तौर पर उतरेंगे, लेकिन जो सवाल खड़ा होता है वो यह है कि WWE किस हद तक जाएगी? यह एक बड़ा मौका है और रेंस के पास यह अच्छा मौका है, जिसमें वो हील के रूप में कम कर सकते है और उन्हें फुल टाइल हील बना सकती है। इस मैच में फैंस इस कदर पागल होंगे कि रेंस जो भी करेंगे उन सबकी नज़रें उन्हीं पर होंगी। चाहे एरीना में बैठे दर्शक हो या फिर घर पर बैठे सबकी नज़र एक ही चीज पर होगी की वो गुड 'गाए' की इमेज से कितनी जल्दी हटते है। 5- क्या फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे? रोमन रेंस को पिछले काफी समय से पुश मिल रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें काफी हार का सामना करना पड़ा है। फिर चाहे वो फिन बैलर का डेब्यू मैच में रेंस को हराना हो, या फिर हाल में समोआ जो ने डेब्यू के साथ ही रेंस को मात देना हो। हालांकि फास्टलेन पीपीवी में उन्होंने शानदार वापसी की और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया और वो इस लय को रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ जारी रखना चाहेंगे। रेंस को हर हालत में इस मौके का फायदा उठाकर अपने आप को नया मौका देना चाहिए।