रोमन रेंस इस मैच में हील के तौर पर उतरेंगे, लेकिन जो सवाल खड़ा होता है वो यह है कि WWE किस हद तक जाएगी? यह एक बड़ा मौका है और रेंस के पास यह अच्छा मौका है, जिसमें वो हील के रूप में कम कर सकते है और उन्हें फुल टाइल हील बना सकती है। इस मैच में फैंस इस कदर पागल होंगे कि रेंस जो भी करेंगे उन सबकी नज़रें उन्हीं पर होंगी। चाहे एरीना में बैठे दर्शक हो या फिर घर पर बैठे सबकी नज़र एक ही चीज पर होगी की वो गुड 'गाए' की इमेज से कितनी जल्दी हटते है।
Edited by Staff Editor