3- रोमन रेंस को WWE का सबसे बड़ा हील दिखाने के लिए
कुछ सालों पहले तक रोमन रेंस को मैच में काफी बुरी तरह मार पड़ती थी। इसके बाद वो अंत में मुकाबले में वापसी करते हुए बड़ी जीत दर्ज कर लेते थे। हील टर्न के बाद रोमन रेंस के साथ यह चीज़ नहीं रही है। अब रोमन रेंस मैच में ज्यादातर मौकों पर भारी पड़ते हैं। साथ ही किसी न किसी तरह से जीत दर्ज कर ली ही लेते हैं।
Royal Rumble में रोमन रेंस के मैच में जे उसो की इंटरफेरेंस भले ही देखने को न मिली है। इसके बावजूद उन्होंने रेफरी पर हमला करते हुए और केविन ओवेंस पर लौ-ब्लो लगाकर जीत दर्ज की। रोमन पहले ही WWE के सबसे बड़े हील थे और इस जीत के साथ ही उनके हील कैरेक्टर में काफी सुधार आया है।
Edited by Ujjaval Palanpure