समोआ जो को ब्रॉक लैसनर से बेहतर रैसलर बनाने वाले 5 बड़े कारण

samoa-joe-600x400-1496491145-800

एक तरफ द बीस्ट है, तो दूसरी तरफ द डिसट्रॉयर है। किसी न किसी वक़्त यह दोनों आमने सामने जरूर आएंगे और जब भी वो समय आएगा, फैंस इस मैच को जरूर देखना चाहेंगे। लैसनर ने NCAA चैंपियनशिप, UFC चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है, लेकिन इस बीच उन्होंने ओक्टेगन में करियर बनाने के लिए रैसलिंग रिंग से दूरी बनाई रखी। उनकी तुलना में जो ने अपना ज़्यादातर समय रिंग के अंदर ही बिताया है। इन दोनों स्टार्स की उम्र एक ही है, लेकिन बहुत चीजों में यह एक दूसरे से एक अलग है। लैसनर की ताकत को कोई नहीं झुकलाया जा सकता हालांकि डिसट्रॉयर की तुलना में लैसनर उनके आगे नहीं नज़र आते।


1- मैचों में खुद को ढालने का तरीका

समाओ जो के पास सबसे अच्छी स्किल यह है कि वो खुद को किसी भी मैच में ढाल लेते हैं और स्टोरी को काफी अच्छे से डिस्क्राइब करते हैं। फिर चाहे वो फिन बैलर के खिलाफ स्टील केज मैच या फिर सैमी जेन के खिलाफ मैच वो बस शानदार हैं। TNA में भी उन्होंने ऐसा ही कुछ करके दिखाया। जो कभी भी रिस्क लेने से पीछे नहीं हटे। उनकी तुलना में लैसनर ऐसा नहीं कर सकते। वो जो से बिगर हो सकते हैं, लेकिन वो उनके जैसा प्रदर्शन नहीं कर सकते।

2- प्रोमो देने का स्टाइल

samoa-joe-raw-231896-1280x0-1496491197-800

एक बार यह कहा गया था, "जब वो अच्छे हैं, तो अच्छे हैं, लेकिन जब वो बुरे हैं, तो और भी अच्छे हैं।" यह चीज उनके प्रोमो देने के स्टाइल पर कहा जाता है। डिसट्रॉयर सिर्फ रिंग में एक्शन से ही नहीं बल्कि अपने प्रोमो से भी वार करते हैं। NXT में उन्होंने सबको इस बात का यकीन दिलाया। ब्रॉक लैसनर से तुलना करें, तो वो प्रोमो के लिए पॉल हेमन का इस्तेमाल करते हैं। लैसनर भी प्रोमो डिलीवर कर सकते हैं, लेकिन जो से बेहतर नहीं। कर्ट एंगल और एजे स्टाइल्स के खिलाफ भी जो दमदार प्रोमो दिए हैं।

3- मैच लड़ने की क्षमता

samoa-joe-seth-rollins-645x370-1496491281-800

समाओ जो रिंग के अंदर किसी के साथ भी लड़ सकते हैं। सबने उनका प्रदर्शन रिंग ऑफ ऑनर और TNA में देखा ही है। सीएम पंक, और निगेल मैकगिनीज़ के खिलाफ उनके मैच इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण है। जब वो TNA में एबीस के साथ रिंग में थे, तो उनकी रणनीति अलग होती थी, जो की सबसे बड़ी ताकत है उनका स्टैमिना। उनके मैच जल्द खत्म नहीं होते, इसी वजह से वो और खतरनाक बन जाते हैं। दूसरी तरफ लैसनर के मैच काफी कम समय के होते हैं और वो इतनी शानदार भी नहीं होते। इन दोनों के मैच में भी जो का ही पलड़ा भारी होगा।

4- फैंस की प्रशंसा

688ac8dd9a9c3eb699bc976eb04c517f-1496491351-800

समाओ जो को 17 साल प्रोफेशनल रैसलिंग में बिताने के बाद WWE में आने का मौका मिला। यहाँ तक कि इस बात की भी पुष्टि नहीं थी कि जो मेन रोस्टर का हिस्सा बनेंगे या नहीं। हालांकि जो ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और इस बात से सबको हैरानी हुई थी कि उन्हें रॉ या स्मैकडाउन किसी ने अपने ब्रांड में नहीं चुना। उनकी तुलना में लैसनर को सब कुछ आसानी से मिल गया और इसी वजह से फैंस उनको ज्यादा सपोर्ट करते हैं।

5- प्रोग्राम को बिल्ड करना

brock-lesnar-vs-samoa-joe-is-a-feud-the-fans-would-love-to-see-1496491392-800

समाओ जो अपना बिल्ड अप शानदार तरीके से करते हैं और इसी वजह से फैंस उनसे ज्यादा उम्मीद रखते हैं। उनकी तुलना में लैसनर उसके लिए हेमन के ऊपर डिपेंड करते हैं। वो अपने क्लाइंट के साथ ज्यादा नज़र नहीं आते और इसलिए फैंस इस चीज को मिस करते हैं। जो के पास ऐसा कोई नहीं है, लेकिन अपने विरोधियों को अपने बल पर जवाब देते हैं। जो का लगातार शो में आना और प्रोमो देना उन्हें ज्यादा बड़ा स्टार बन जाता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now