3- मैच लड़ने की क्षमता
समाओ जो रिंग के अंदर किसी के साथ भी लड़ सकते हैं। सबने उनका प्रदर्शन रिंग ऑफ ऑनर और TNA में देखा ही है। सीएम पंक, और निगेल मैकगिनीज़ के खिलाफ उनके मैच इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण है। जब वो TNA में एबीस के साथ रिंग में थे, तो उनकी रणनीति अलग होती थी, जो की सबसे बड़ी ताकत है उनका स्टैमिना। उनके मैच जल्द खत्म नहीं होते, इसी वजह से वो और खतरनाक बन जाते हैं। दूसरी तरफ लैसनर के मैच काफी कम समय के होते हैं और वो इतनी शानदार भी नहीं होते। इन दोनों के मैच में भी जो का ही पलड़ा भारी होगा।
Edited by Staff Editor