उनका कैरेक्टर बोरिंग हो चुका है
समोआ जो के साथ बोरिंग फिउड के बाद सैथ रॉलिंस अब ब्रे वायट के साथ फिउड में है, जिसमें किसी की भी दिलचस्पी नहीं है। मंडे नाइट रॉ में सैथ रॉलिंस का पहले जैसा अट्रैक्शन नहीं रहा और एक्सट्रीम रूल्स के बिल्ड अप में ही आखिरी बार फैंस ने उनमें इंट्रेस्ट दिखाया था। अब वे धीरे-धीरे फिर मिड कार्ड में आ रहे हैं जो उनके करियर को और नीचे ले जा रहा है। स्टोन कोल्ड ने भी अपने पॉडकास्ट में कहा कि सैथ रॉलिंस बेबीफेस के रूप में ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। उनका करैक्टर बोरिंग हो चुका है।
Edited by Staff Editor