उनका हील टर्न सबको चौंका देगा
मंडे नाइट रॉ की रेटिंग काफी गिर चुकी है और शो काफी बोरिंग होता जा रहा है। WWE को अपनी क्रेडिबिलिटी बढ़ाने की सख्त जरूरत है और नए एंगल लाकर दर्शकों को एंटरटेन करने की आवश्यकता है। और सैथ रॉलिंस का हील बनना सबको चौंका सकता है। सैथ रॉलिंस अभी एक बेबीफेस हैं और किसी को भी उम्मीद नहीं है कि वे हील बन सकते हैं। लेकिन इस शील्ड मेंबर को हील बनाकर टॉप कार्ड बनाया जा सकता है और फैंस को भी यह काफी मज़ेदार एंगल लगेगा। लेखक : मथेउस अबुवा, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor