#4 किसी अन्य सुपरस्टार की जगह लेना
जब स्मैकडाउन को गुरुवार रात की जगह मंगलवार रात को शिफ्ट किया गया तब विंस उस शो को चलाने के लिए किसी बेबीफेस को ढूंढ रहे थे ताकि उससे शो की लोकप्रियता बढ़े। स्टेफ़नी अपने हील रूप में थी और इसलिए शेन मैकमैहन को वापस बुलाकर नया स्मैकडाउन लाइव सौंपा गया जिसे "लैंड ऑफ अपॉरचुनिटी" कहा जाने लगा। शुरुआती फेज ने ये शो बिल्कुल अपने नाम के हिसाब से चला और स्टार्स को कई मौके मिले लेकिन अब लगता है शेन के अंदर का मैकमैहन जाग उठा है। रैसलमेनिया पर अंडरटेकर और फिर एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ना, पिछले साल के सर्वाइवर सीरीज में लड़ना और फिर केविन ओवन्स के खिलाफ फिउड करना। शेन अब एक फुल टाइम सुपरस्टार बन गए हैं। एक बार फिर शेन टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बन चुके हैं और वो टाय डिलिंजर, केविन ओवन्स या फिर सैमी जेन जैसे स्टार की जगह ले चुके हैं।