#3 पिछले साल की टीम दोहराई जाएगी
पिछले सीजन टीम स्मैकडाउन में शेन मैकनैहन, डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट थे। इस बार रैंडी ऑर्टन और शेन मैकमैहन को वापस स्मैकडाउन की सर्वाइवर सीरीज टीम में होने का मौका मिला है। हालांकि रॉ पर सैथ रॉलिन्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी वापस जगह मिली है, लेकिन उनकी परिस्थिति थोड़ी अलग है। एजे स्टाइल्स भी इस टीम से जुड़ेंगे और अगर ये हो गया तो हमे पिछले साल के सर्वाइवर सीरीज टीम में से तीन स्टार्स वापस एक बार ब्लू टीम की ओर से लड़ते देखने मिलेंगे। शेन अगर इस मैच का हिस्सा नहीं बनते तो उनकी जगह किसी अन्य स्टार को मौका मिलता और ये शो सही में 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच लगता।
Edited by Staff Editor