#2 पिछले साल शेन TKO से बाहर हो गए थे
शेन मैकमैहन कमाल के शेप में हैं और उन्हें लड़ने का मौका मिलना चाहिए। लेकिन वो किसी युवा स्टार जितने तेज नहीं हैं और ना ही उनके जितने जोरदार पंच मारते हैं। आज रिंग में काम करने को लेकर काफी सीमाएं बढ़ाई जा चुकी है। 2016 के बाद शेन द्वारा लड़े मैचेस में वो केवल दो बार अपने पैरों पर खड़े होकर बाहर गए हैं। बाकी समय उन्हें स्ट्रैचर के सहारे ही बाहर जाना पड़ा। जिसमें पिछले साल का सर्वाइवर सीरीज मैच भी शामिल है। रोमन रेन्स के जोरदार स्पीयर से शेन चोटिल हो गए थे और उन्हें TKO के सहारे एलिमिनेट करने का फैसला किया गया। हम वापस इस साल उस घटना को देखना नहीं चाहते।
Edited by Staff Editor