5 कारण जो स्मैकडाउन को रॉ से बेहतर बनाते हैं

reason-5-aj-styles-1483428114-800
#3 स्मैकडाउन में टैलेंट की क्षमताओं को बढ़ाया गया
psychology-1483428551-800

दोनों ही कलाकार मिज और डॉल्फ जिगलर WWE के काफी पुराने कलाकार हो चुके है। लेकिन ब्रांड एक्सटेंशन के पहले दर्शकों को ये पसंद नहीं आ रहे थे। और उनकी जगह नए सुपरस्टार देखने की इच्छा दर्शकों में थी। मगर ब्रांड एक्सटेंशन के बाद इन कलाकार की क्षमताओं को बढ़ा दिया गया है, और दर्शकों में इनकी मांग बढ़ गई है। इन्हें एक मुख्य रोल दिया गया है। इन कलाकारों के अलावा कुछ कलाकार और भी है। जैसे की हीथ स्लेटर, रायनो, बैकी लिंच और यहां तक कि रैंडी ऑर्टन भी आज मुख्य भूमिका में है। इन बातों को ध्यान में लाकर इन कलाकारों की क्षमताओं पर सवाल नहीं उठाया जा रहा है, लेकिन ये जरूर बताया जा रहा है कि एक स्मार्ट बुकिंग से सुपरस्टार को बनाया जा सकता है, या फिर बिगाड़ा भी जा सकता है। स्मैकडाउन की बुकिंग को देखकर ये लगता है कि, स्मार्ट बुकिंग से स्मैकडाउन को एक 'लैंड ऑफ ऑपरच्यूनिटी' बना दिया गया है। इस के मुकाबले में अगर रॉ को देखा जाए तो वहां से केवल ब्रौन स्ट्रोमैन का ही फायदा होता नजर आया है।