5 कारण जो स्मैकडाउन को रॉ से बेहतर बनाते हैं

reason-5-aj-styles-1483428114-800
#2 स्मैकडाउन में आए नए कलाकार
alexa-1483429286-800

NXT के नए सुपरस्टार्स की बात करते है। स्मैकडाउन में आए NXT कलाकार को देखा जाए, और इसके मुकाबले अगर रॉ के NXT कलाकार को देखा जाए तो एक फर्क नजर आता है। एलेक्सा ब्लिस को ब्रांड एक्सटेंशन के बाद स्मैकडाउन में भेजा गया। जहां पर वो एक मुख्य कलाकार बन गई है, और वीमेन डिवीजन का चेहरा है। वहीं दूसरी ओर रॉ में देखा जाए तो, एन्जो और बिग कैस ने टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका खो दिया। जब उनकी टीम दर्शकों में एक बहुचर्चित टैग टीम थी, लेकिन अब वो दोनों एक बेकार की लड़ाई में उलझे हुए है। रुसेव के साथ जो कि एक बहुत ही माने हुए कलाकार है। ये दोनों एक फालतू की फ्यूड में फंसे है, जिसको देखना कोई पसंद नहीं करता। एक और उदाहरण कार्मेला का है। जब वो आई थी तब निकी बेला के साथ उनका झगड़ा शुरू हुआ था जो कि काफी दिलचस्प और दर्शकों को बांधकर रखा था। दूसरी तरफ नाया जैक्स लगातार हार रही है। नाया जैक्स सिर्फ जॉबर्स पर ही जीत हासिल कर पायी है, लेकिन स्मैकडाउन ने अपने स्टार्स खुद बनाए है, इसलिए आज वो अपनी टिकट बिकवाने के लिए पार्ट-टाइमर्स पर नहीं डिपेंड होते है।

App download animated image Get the free App now