ब्लू ब्रांड के सघर्ष करने की एक वज़ह यह भी है कि सुपरस्टार शेकअप के बाद रॉ से स्मैकडाउन में आए सुपरस्टार का स्मैकडाउन पर परफॉर्म करना अभी बाकी है। सुपरस्टार शेकअप के बाद केविन ओवंस,सैमी जैन जिंदर महल और शार्लेट फ्लेयर स्मैकड़ाउन लाइव में शामिल हुए, लेकिन अभी भी इनका जादू दिखना बाकी है। इसके अलावा रिकॉर्ड लंबे समय तक टैग-टीम टाइटल कि खिताब अपने पास रखने वाली टैग-टीम द न्यू डे का स्मैकडाउन पर आना अभी बाकी है, हालांकि वह टाकिंग स्मैक पर जरुर दिखे। इसके अलावा रुसेव और उनकी पत्नी लाना का भी अभी रोस्टर पर आना बाकी है।
Edited by Staff Editor