वर्तमान रोस्टर के सघर्ष करने के पीछे शो की क्वालिटी भी एक बड़ा समस्या है, ऐसा नहीं है उनके द्वारा किए गए बिल्डअप शानदार हो या वह पूरी तरह से नए हो। इसके बावजूद, हम WWE यूनिवर्स के साथ पूरी तरह से खत्म होने के बावजूद, ब्रीज़ांगो की बात करने से इनकार नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस के साथ नई फिउड की शुरुआत कर रहे है, जबकि जिंदर महल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फिउड में टॉप टाइटल जीतने के बाद बिग पुश मिला है। एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस की फिउड ब्रांड को जरुर मदद करेगी, लेकिन ऑर्टन को उनके हिसाब से कैरक्टर नहीं मिला। इसके अलावा नाकामुरा अपनी मजबूती के साथ न आकर एक बेबीफेस के रुप में नज़र आ रहे है, जिसके कारण वह जापान में टॉप सुपरस्टार थे। इसके साथ विमेंस डिवीजन में भी टॉप हील की कमी है।