पिछले साल स्मैकडाउन लाइव की सफलता के पीछे का कारण स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रॉयन थे। WWE यूनिवर्स के द्वारा उन्हें काफी प्यार मिला, और उनके द्वारा कि गई मैच की बुंकिग बिल्कुल फ्रेश थी। एक प्रशासनिक भूमिका में होने के बावजूद मिज के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता दब गई। इसके अलावा ब्रॉयन टॉकिंग स्मैक की सफलता के भी कारण थे। स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रॉयन की अनुपस्थिति ने शो पर असर डाला है। हमें लगता है कि स्मैकडाउन पर डेनियल ब्रॉयन की बहुत जरुरत है। लेखक:साकेत अय्यगारी, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor