एक समय था जब WWE फैंस को पर्दे के पीछे की बातें नहीं जानने देता था। एक समय केफैब एक अच्छी बात थी। वो हील को और बेहतर होने का मौका देते था, जबकि उन लोगों को एक बेहतर जवाब मिलता था जो ये सोचते थे कि रैसलिंग नकली है। इस कॉन्सेप्ट से पर्दा उस समय उठा जब ब्रेकिंग द मैट ने इन चीजों की हकीकत को ज़ाहिर किया। इसके बाद विंस द्वारा ये स्वीकारना कि ये फाइट्स असल में स्टेज परफॉर्मेंसेस हैं, इस बात को और पुख्ता कर गया। इस समय इस बात को स्वीकारना की इंटरनेट और सोशल मीडिया ने इंडस्ट्री की दिशा और दशा को बदल दिया है, कोई गलत बात नहीं होगी। इस आर्टिकल में हम उससे होने वाले 5 फायदों के बारे में बात करेंगे:
#5 फैंस से कनेक्ट कर पाते हैं स्टार्स
एक दौर वो था जब आप रैसलर्स से सिर्फ तब मिल सकते थे जब वो या तो किसी मीट एंड ग्रीट का हिस्सा होते थे, या किसी बड़े इवेंट से पहले लोगों से मिल रहे होते थे। अब आप ना सिर्फ उनसे कभी भी बात कर सकते हैं, बल्कि कभी उनके साथ जिम कर सकते हैं, और उनकी ज़िंदगी के बारे में जान सकते हैं। ये रैसलर्स और फैंस के बीच एक अच्छा रिश्ता बनाता है और बिज़नस के लिए भी फायदेमंद है।
#4 कहानियों को बेहतर करने का मिलता है मौका
एक समय जब शो खत्म होता था, आपके लिए शो का अंत उसी समय हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज के समय पर आप शो खत्म होने के बाद भी उसके बारे में बात कर सकते हैं, उसकी झलकियों का आंनद ले सकते हैं, और फिर चाहे वो वर्कआउट वीडियो हो या सियाम्पा और गर्गानो के ग्लोरियस बम्पस हों, सबकुछ काफी आनंददायी होता है।
#3 स्टार्स के बारे में महत्वपूर्ण बातें जान पाते हैं फैंस
1980 के दौर में आप हल्क हॉगन के बारे में सिर्फ ये जानते थे कि उनकी ट्रेनिंग, प्रार्थनाओं और 24" पाइथन की क्या स्थिति है। आज आप रैसलर्स से काफी जुड़े हुए हैं और फिर स्वयं उनसे ही जवाब पाकर आप स्पष्ट जानकारी पा सकते हैं, फिर चाहे वो उनकी टीशर्ट का साइज, कलर, पसंदीदा बियर हो।
#2 फैंस की आवाज़ स्पष्ट सुनाई देती है
रूसेव को कंपनी ने एकदम मिडकार्ड के स्तर पर पहुंचा दिया था और उनको WWE क्रिएटिव एकदम भूल गया था। उस समय उन्होंने ट्विटर पर अपने रूसेव डे वाले गिमिक की शुरुआत की और वो चल निकला। उसकी पकड़ का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कम्पनी ने उन्हें फिर से पुश दिया और उनका मर्चेंडाइस अब WWE का सबसे ज्यादा बिकने वाला मर्चेंडाइस बन गया है, और वो सिर्फ इसलिए क्योंकि फैंस ने उसे पसंद किया था।
#1 अलग प्रमोशन में काम करने वाले रैसलर की प्रशंसा करना संभव
WCW केफैब को ज़िंदा रखने के लिए हील और फेस के लिए अलग-अलग एंट्रेंस थीम्स इस्तेमाल करता था। आज भी आप किसी अन्य प्रोमोशन के रैसलर का नाम रिंग के अंदर नहीं ले सकते, पर इंटरनेट पर भला कैसी रुकावट आएगी? रिक फ्लेयर को माचो मैन रैंडी सैवेज की रैसलमेनिया 3 वाली परफॉर्मेंस काफी पसंद आई थी, पर वो उसे लोगों के बीच जाहिर नहीं कर सकते थे। आप किसी भी अन्य प्रोमोशन के रैसलर के काम की तारीफ कर सकते हैं, जैसे एक समय पर जॉन सीना ने कैनी ओमेगा की तारीफ कर जताया था (ऊपर दिया गया चित्र)। लेखक: क्रिस्टोफर सकॉट वागोनेर; अनुवादक: अमित शुक्ला