कोई सरप्राइज नहीं
Ad
आपको वो दौर याद है क्या जब एक मिस्ट्री पार्टनर के लिए टॉमी रिच ने एक कहानी बनाई थी जिसको जिम रॉस ने भी बढ़ावा दिया था, और वो आखिर में रिकी स्टीमबोट निकले थे जिन्होंने रिक फ्लेयर और और एंडरसन की जोड़ी से लड़ाई की थी। आज ऐसा संभव नहीं है क्योंकि आजकल हमें समय से पहले पता होता है कि फलां रैसलर कब कम्पनी छोड़ेगा और कब अन्य जगह पर डेब्यू करेगा। लेखक: क्रिस्टोफर सकॉट वागोनेर; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor