#4 TNT नेटवर्क पर वापसी
WCW नाइट्रो 1995 से लेकर 2001 तक TNT नेटवर्क का प्रमुख शो हुआ करता था और उस दौरान WCW ने लगातार 83 हफ्तों तक WWF के मंडे नाइट रॉ को रेटिंग्स के मामले में पछाड़ा था। इन सब की सबसे बड़ी वजह स्टिंग थे जो उस वक्त WCW के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हुआ करते थे।
आपको बता दें Aew Dynamite वर्तमान में TNT नेटवर्क पर आता है लेकिन हर हफ्ते अपना शो देखने के लिए दर्शकों को आकर्षित कर पाना AEW के लिए मुश्किल साबित हो रहा है और अगर स्टिंग AEW में आते हैं तो इसके रेटिंग्स में भारी इजाफा हो सकता है।
#3 पुराने दुश्मनों के साथ फ्यूड करने के लिए
आपको बता दें इस वक्त AEW में जेक द स्नेक रॉबर्ट्स, अर्न एंडरसन, टुली ब्लैनचार्ड जैसे कई लैजेंड्स हैं जिनके साथ स्टिंग WCW में फ्यूड कर चुके हैं। अगर द स्टिंग AEW में वापसी करते हैं तो उनके पास इन सुपरस्टार्स के साथ एक और बार फ्यूड करने का मौका होगा। यही नहीं, फैंस भी स्टिंग को उनके WCW प्रतिद्वंदी के खिलाफ मैच लड़ते हुए देखना चाहेंगे।