#2 नई कंपनी में अपनी छाप छोड़ना
AEW में कई ऐसे रेसलर्स हैं जो स्टिंग को रेसलिंंग करते हुए देखकर बड़े हुए हैं, वहीं कुछ ऐसे रेसलर्स भी जरूर होंगे जो स्टिंग के कारण ही रेसलिंग की दुनिया में आए। अगर स्टिंग AEW में आकर इन रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ते हैं तो इन रेसलर्स को काफी फायदा होगा। साथ ही स्टिंग भी इन मैचों के दौरान अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस कर एक नई कंपनी में अपना छाप छोड़ना चाहेंगे।
#1 AEW में आकर वह अपने लैजेंड्री करियर का शानदार अंत कर सकते हैं
हालांकि WCW लैजेंड स्टिंग को सर्वाइवर सीरीज 2014 में WWE में डेब्यू के बाद से ही एक लैजेंड के रूप में पेश किया गया लेकिन इस दौरान वह ट्रिपल एच और सैथ राॅलिंस दोनों के खिलाफ हुए मैच में हार गए। यही नहीं सैथ राॅलिंस के खिलाफ मैच में नैक इंजरी के कारण उन्हें संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE में रहते हुए उनके लैजेंड्री करियर का सही से अंत नहीं हो पाया और अगर वह AEW में आते हैं तो चीजें बदल सकती है।