रोमन रेंस लंबे समय से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने की कोशिश कर रहे हैं।रॉ में मुख्य चैंपियन बनने की कोशिश करते हुए, रोमन हमेशा कमतर ही साबित हुए हैं।लेकिन फिर भी उनके हाथ एक और मौका आया है और इस बार ऐसा लगता है कि रेंस खिताब जीतेंगे।WWE ने ब्रॉक को एक हील के रूप में दर्शाने के लिए बहुत मेहनत की है और इस प्लान ने कुछ हद तक काम भी किया है।लैसनर UFC में जाने के लिए तैयार है और शायद बिग डॉग समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।
ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या समरस्लैम के ऑफ एयर होने पर रोमन रेंस को चीयर किया जाएगा?