WWE ने पुष्टि की है कि सैथ रॉलिंस को समरस्लैम में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ एक और रिमैच मिलेगा।यह स्टोरीलाइन अभी तक बहुत ही बढ़िया रही है और कम्पनी ने ड्रू मैकइंटायर को शामिल करके इसे और भी बेहतर बना दिया है। WWE अब इस मैच को लैडर्स मैच बनाने की योजना बना रही है।
कम्पनी समरस्लैम 1995 से शॉन माइकल्स बनाम रेजर रामोन जैसा मैच वापस कराना चाहती है। हम सभी जानते हैं कि डॉल्फ और रॉलिंस कितने प्रतिभाशाली हैं, और वे निश्चित रूप से एक शानदार मैच दे सकते हैं।अगर वे ऐसा करते हैं, तो यह हम सभी के लिए एक उपहार जैसा होगा।