2. अपने आखिरी WWE मैच को यादगार बनाएंगे ब्रॉक लैसनर
WWE के साथ ब्रॉक का खराब समय चल रहा है और इसी कारण उन्होंने काफी अनुपस्थिति दर्ज कराई है और सुस्त मैच दिए हैं। यदि ब्रॉक ने कंपनी को छोड़ने का फैसला किया है, तो रोमन रेंस के खिलाफ मैच, उनका WWE में अंतिम मुकाबला होगा। तो क्या ब्रॉक आखिरकार अपने पुराने रूप में नजर आएंगे और हमें एक लंबा और रोमांचक मैच देंगे? खैर, WWE यूनिवर्स निश्चित रूप से इसी बात की उम्मीद करता है।
Edited by Staff Editor